", "primaryImageOfPage": { "@id": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4586657-1097-4586657-1569693677673.jpg" }, "inLanguage": "hi", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "contentUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4586657-1097-4586657-1569693677673.jpg" } } }
", "articleSection": "sitara", "articleBody": "आज के ट्वीटर में तापसी ने शेयर किया अपने नए गाने का लिंक तो वहीं अमिताभ बच्चन और श्रेया घोषाल ने लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर उनको शुभकामनाएं दिया. इसी के साथ देखते हैं और सितारों ने क्या ट्वीट किया.मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्‍कर के जन्‍मदिन बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्‍ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्‍ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्‍ते जिनमें केवल आदर, सम्‍मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्‍तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्‍ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'. T 3302 - On Lata ji’s 90th birthday, my sentiments and my feelings .. with deep regard and respect।।लता मंगेशकर जी की ९० वी वर्ष गाँठ पर, मेरे कुछ शब्द ; कुछ भावनाएँ , आदर सहित pic.twitter.com/RhL461ZIR0— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019 बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस दीवाली 'हाउसफुल 4' की पूरी तैयारी आ रही है मिलने आपकी फैमिली से! तो बिना सोचे समझे टिकट बुक करना शुरु कर दीजिए.' Iss diwali #Housefull4 ki poori family aa rahi hai milne aapki family se! So don't wait up and pre-book your tickets now at Paytm: https://t.co/kll7OFJ5Y7 Book My Show: https://t.co/ZRixdDjvdi pic.twitter.com/eSjFDTkXZn— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 28, 2019 दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर भगवान का इस दिन के लिए शुक्रिया अदा किया है. ऋषि कपूर ने लिखा, '28 सितंबर का दिन मेरे लिए बहुत खास है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर का जन्मदिन इस दिन होता है. फिल्म 'बॉबी' 28/9/73 में रिलीज हुई थी, इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया.' यह तारीख स्टार को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि उनके बेटे रणबीर कपूर भी इसी दिन पैदा हुए थे. उनकी उपलब्धि के अलावा, आज की तारीख में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयंती भी है. Significance of 28th September for me. Birthdays of Bhagat Singh, Lata Mangeshkar, Rima Jain and Ranbir Kapoor. Release of Bobby 28/9/73 Worldwide. God,thank you for this day!— Rishi Kapoor (@chintskap) September 28, 2019 लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के खास मौके पर श्रेया घोषाल ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'लता मंगेशकर जी, 90वां जन्मदिन आपको मुबारक हो. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं. आपके गीतों को सुने और गाए बगैर मेरी जिंदगी का एक भी दिन नहीं गुजरता. आप मेरी गुरु और सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. आपके संगीतमय गौरव के युग में पैदा होकर खुद को धन्य मानती हूं.' Happy 90th birthday #LataMangeshkar ji. I pray for your good health and happiness. Not a single day in my life goes without listening to and singing your songs. You have been my guru, my biggest inspiration. Blessed to be born in your era of musical glory.. @mangeshkarlata 🙏🏻♥️ pic.twitter.com/GOMVdE7E8z— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) September 28, 2019 अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' के टाइटल ट्रैक 'उड़ता तीतर' के लिंक को साझा किया. लिंक के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मन की उड़ान लगाउंगी रे, सांड की आंख जो पाउंगी रे...प्रेजेन्टिंग 'उड़ता तीतर.' Mann ki udaan lagaungi re, #SaandKiAankh jo paungi re! 🎯Presenting #UdtaTeetar. https://t.co/n8XsJLnPLQ— taapsee pannu (@taapsee) September 28, 2019", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/amitabh-shreya-wish-lata-mangeskar-on-her-birthday-taapsee-share-link-udta-teetar/na20190928233641056", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2019-09-28T23:36:45+05:30", "dateModified": "2019-10-02T09:59:56+05:30", "dateCreated": "2019-09-28T23:36:45+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4586657-1097-4586657-1569693677673.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/amitabh-shreya-wish-lata-mangeskar-on-her-birthday-taapsee-share-link-udta-teetar/na20190928233641056", "name": "Tweet Today: अमिताभ-श्रेया ने लता जी को दिया बर्थ-डे विश, तापसी ने साझा किया 'उड़ता तीतर' का लिंक", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4586657-1097-4586657-1569693677673.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4586657-1097-4586657-1569693677673.jpg", "width": 1200, "height": 900 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अमिताभ-श्रेया ने लता जी को दिया बर्थ-डे विश, तापसी ने साझा किया 'उड़ता तीतर' का लिंक - taapsee share link udta teetar

आज के ट्वीटर में तापसी ने शेयर किया अपने नए गाने का लिंक तो वहीं अमिताभ बच्चन और श्रेया घोषाल ने लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर उनको शुभकामनाएं दिया. इसी के साथ देखते हैं और सितारों ने क्या ट्वीट किया.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्‍कर के जन्‍मदिन बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्‍ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्‍ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्‍ते जिनमें केवल आदर, सम्‍मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्‍तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्‍ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'.

  • T 3302 - On Lata ji’s 90th birthday, my sentiments and my feelings .. with deep regard and respect।।

    लता मंगेशकर जी की ९० वी वर्ष गाँठ पर, मेरे कुछ शब्द ; कुछ भावनाएँ , आदर सहित pic.twitter.com/RhL461ZIR0

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस दीवाली 'हाउसफुल 4' की पूरी तैयारी आ रही है मिलने आपकी फैमिली से! तो बिना सोचे समझे टिकट बुक करना शुरु कर दीजिए.'

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर भगवान का इस दिन के लिए शुक्रिया अदा किया है. ऋषि कपूर ने लिखा, '28 सितंबर का दिन मेरे लिए बहुत खास है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर का जन्मदिन इस दिन होता है. फिल्म 'बॉबी' 28/9/73 में रिलीज हुई थी, इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया.' यह तारीख स्टार को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि उनके बेटे रणबीर कपूर भी इसी दिन पैदा हुए थे. उनकी उपलब्धि के अलावा, आज की तारीख में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयंती भी है.

  • Significance of 28th September for me. Birthdays of Bhagat Singh, Lata Mangeshkar, Rima Jain and Ranbir Kapoor. Release of Bobby 28/9/73 Worldwide. God,thank you for this day!

    — Rishi Kapoor (@chintskap) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के खास मौके पर श्रेया घोषाल ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'लता मंगेशकर जी, 90वां जन्मदिन आपको मुबारक हो. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं. आपके गीतों को सुने और गाए बगैर मेरी जिंदगी का एक भी दिन नहीं गुजरता. आप मेरी गुरु और सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. आपके संगीतमय गौरव के युग में पैदा होकर खुद को धन्य मानती हूं.'

  • Happy 90th birthday #LataMangeshkar ji. I pray for your good health and happiness. Not a single day in my life goes without listening to and singing your songs. You have been my guru, my biggest inspiration. Blessed to be born in your era of musical glory.. @mangeshkarlata 🙏🏻♥️ pic.twitter.com/GOMVdE7E8z

    — Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' के टाइटल ट्रैक 'उड़ता तीतर' के लिंक को साझा किया. लिंक के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मन की उड़ान लगाउंगी रे, सांड की आंख जो पाउंगी रे...प्रेजेन्टिंग 'उड़ता तीतर.'

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्‍कर के जन्‍मदिन बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्‍ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्‍ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्‍ते जिनमें केवल आदर, सम्‍मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्‍तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्‍ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'.

  • T 3302 - On Lata ji’s 90th birthday, my sentiments and my feelings .. with deep regard and respect।।

    लता मंगेशकर जी की ९० वी वर्ष गाँठ पर, मेरे कुछ शब्द ; कुछ भावनाएँ , आदर सहित pic.twitter.com/RhL461ZIR0

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस दीवाली 'हाउसफुल 4' की पूरी तैयारी आ रही है मिलने आपकी फैमिली से! तो बिना सोचे समझे टिकट बुक करना शुरु कर दीजिए.'

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर भगवान का इस दिन के लिए शुक्रिया अदा किया है. ऋषि कपूर ने लिखा, '28 सितंबर का दिन मेरे लिए बहुत खास है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर का जन्मदिन इस दिन होता है. फिल्म 'बॉबी' 28/9/73 में रिलीज हुई थी, इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया.' यह तारीख स्टार को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि उनके बेटे रणबीर कपूर भी इसी दिन पैदा हुए थे. उनकी उपलब्धि के अलावा, आज की तारीख में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयंती भी है.

  • Significance of 28th September for me. Birthdays of Bhagat Singh, Lata Mangeshkar, Rima Jain and Ranbir Kapoor. Release of Bobby 28/9/73 Worldwide. God,thank you for this day!

    — Rishi Kapoor (@chintskap) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के खास मौके पर श्रेया घोषाल ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'लता मंगेशकर जी, 90वां जन्मदिन आपको मुबारक हो. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं. आपके गीतों को सुने और गाए बगैर मेरी जिंदगी का एक भी दिन नहीं गुजरता. आप मेरी गुरु और सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. आपके संगीतमय गौरव के युग में पैदा होकर खुद को धन्य मानती हूं.'

  • Happy 90th birthday #LataMangeshkar ji. I pray for your good health and happiness. Not a single day in my life goes without listening to and singing your songs. You have been my guru, my biggest inspiration. Blessed to be born in your era of musical glory.. @mangeshkarlata 🙏🏻♥️ pic.twitter.com/GOMVdE7E8z

    — Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' के टाइटल ट्रैक 'उड़ता तीतर' के लिंक को साझा किया. लिंक के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मन की उड़ान लगाउंगी रे, सांड की आंख जो पाउंगी रे...प्रेजेन्टिंग 'उड़ता तीतर.'

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्‍कर के जन्‍मदिन बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्‍ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया है.

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्‍ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्‍ते जिनमें केवल आदर, सम्‍मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्‍तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्‍ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'.

2- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस दीवाली 'हाउसफुल 4' की पूरी तैयारी आ रही है मिलने आपकी फैमिली से! तो बिना सोचे समझे टिकट बुक करना शुरु कर दीजिए.'

3 - दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर भगवान का इस दिन के लिए शुक्रिया अदा किया है. ऋषि कपूर ने लिखा, '28 सितंबर का दिन मेरे लिए बहुत खास है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर का जन्मदिन इस दिन होता है. फिल्म 'बॉबी' 28/9/73 में रिलीज हुई थी, इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया.'

यह तारीख स्टार को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि उनके बेटे रणबीर कपूर भी इसी दिन पैदा हुए थे. उनकी उपलब्धि के अलावा, आज की तारीख में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयंती भी है.

4 - लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के खास मौके पर श्रेया घोषाल ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'लता मंगेशकर जी, 90वां जन्मदिन आपको मुबारक हो. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं. आपके गीतों को सुने और गाए बगैर मेरी जिंदगी का एक भी दिन नहीं गुजरता. आप मेरी गुरु और सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. आपके संगीतमय गौरव के युग में पैदा होकर खुद को धन्य मानती हूं.'

5 - अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' के टाइटल ट्रैक 'उड़ता तीतर' के लिंक को साझा किया. लिंक के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मन की उड़ान लगाउंगी रे, सांड की आंख जो पाउंगी रे...प्रेजेन्टिंग 'उड़ता तीतर.'

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:59 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.