मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हाथ की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें 'होम क्वारंटीन्ड' की मुहर लगी हुई थी और इसके बारे में अब अभिनेता ने स्पष्ट कर दिया है कि यह हाथ उनका नहीं है.
बिग बी ने बुधवार को इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, "मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगनी शुरू हो गई है..सुरक्षित रहें, चौकस रहें और अगर संक्रमित पाए गए, तो पृथक रहें."
इस तस्वीर को देखकर लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह हाथ अमिताभ बच्चन का है. यहां तक कि मीडिया की तरफ से भी ऐसा दावा किया गया.
अब अभिनेता ने लोगों की इस दुविधा को दूर करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा, "सोशल मीडिया पर हाथ पर मुहर लगी वह तस्वीर पूरे दिन टेलीविजन चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज बनी रही और चिंतित दोस्तों ने मुझे कॉल कर मुझे साहस और उम्मीद दी और हर घंटे मुझे अच्छे स्वास्थ्य से जुड़े बुलेटिन को भेजने का निश्चय किया."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं ठीक हूं..हाथ की वह तस्वीर किसी और की है..मैं बस लोगों को यह सूचित करने की कोशिश कर रहा था कि अगर ऐसी मुहर के साथ कोई दिखाई दें, तो उन्हें अलग रहने की सलाह दें..यह मेरा हाथ नहीं है."
बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से सक्रिय रूप से कोविड -19 के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस पर एक कविता भी लिखी है.
बॉलीवुड मेगास्टार ने रविवार को ट्वीट कर अपने प्रशंसकों से महामारी के कारण उनको देखने के लिए उनके बंगले जलसा के बाहर इकट्ठा नहीं होने का अनुरोध किया था और उन्हें सुरक्षित रहने का सुझाव दिया था.
-
T 3470 - To all Ef and well wishers an earnest request !PLEASE DO NOT COME TO JALSA GATE TODAY .. SUNDAY MEET am not going to come !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Take PRECAUTIONS .. be safe
Sunday का दर्शन Jalsa पे cancel है , कृपया कोई वहाँ जमा ना हों आज श्याम को ।
सुरक्षित रहें🙏🙏🙏 pic.twitter.com/USm4kZBEYo
">T 3470 - To all Ef and well wishers an earnest request !PLEASE DO NOT COME TO JALSA GATE TODAY .. SUNDAY MEET am not going to come !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2020
Take PRECAUTIONS .. be safe
Sunday का दर्शन Jalsa पे cancel है , कृपया कोई वहाँ जमा ना हों आज श्याम को ।
सुरक्षित रहें🙏🙏🙏 pic.twitter.com/USm4kZBEYoT 3470 - To all Ef and well wishers an earnest request !PLEASE DO NOT COME TO JALSA GATE TODAY .. SUNDAY MEET am not going to come !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2020
Take PRECAUTIONS .. be safe
Sunday का दर्शन Jalsa पे cancel है , कृपया कोई वहाँ जमा ना हों आज श्याम को ।
सुरक्षित रहें🙏🙏🙏 pic.twitter.com/USm4kZBEYo
इनपुट-आईएएनएस