मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब एलेक्सा की आवाज बनकर आम जनता से जुड़ेंगे.
अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा. इसका नाम रखा गया है 'बच्चन एलेक्सा.'
'बच्चन एलेक्सा' आपको चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे.
यह सर्विस 2021 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा.
'बच्चन एलेक्सा' से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, "एलेक्सा से हैलो टू अमिताभ बच्चन."
बिग बी ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा, "टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है. चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा."
अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'एक नई सोच...एक नई दृष्टि...एक नई दिशा. एक निराले वॉइस एक्सपीरियंस के लिए अमेजन के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अमिताभ के इस न्यूज शेयर करने के बाद उनके फैंस भी एलेक्सा में बिग बी की आवाज सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं.
बता दें अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हुई है. एक्टर का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही शुरू होने वाला है. कोरोना वायरस को देखते हुए ही केबीसी की तैयारियां की गई हैं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें चलने से लेकर बैठने तक में भी सावधानियां बरतनी पड़ रही थीं.
पढ़ें : कोकीन के आदी हैं ए-लिस्टेड अभिनेता : सुशांत के दोस्त युवराज एस. सिंह
वहीं फिल्मों की बात करें तो पिछली बार बिग बी अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में नजर आए थे. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं किया. लेकिन दर्शकों ने दोनों ही कलाकारों की एक्टिंग को खूब सराहा. इसके अलावा बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें को वह जल्द ही फिल्म 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' के साथ धमाल मचाने वाले हैं.