मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने को लिए मदद की है. अभिनेता ने 4 प्लाइट्स का इतंजाम किया जिसके जरिए उन्होंने करीब 700 लोगों को उत्तर प्रदेश में उनके घर भेजा.
बच्चन के एक करीबी सोर्स ने बताया वह प्रवासियों के लिए ट्रेन बुक करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई.
जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने बिग बी के निर्देशों के आधार पर सभी फ्लाइट्स का इंतजाम किया. बुधवार को मुंबई से करीब हर एक प्लेन 180 पैसेंजर्स के साथ प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के लिए उड़ा.
गुरुवार को दो और फ्लाइट मजदूरों को लेकर उड़ान भरने वाली है.
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था. 29 मई को उन्होंने माहीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर 10 बसें हाजी अली से रवाना की थीं.
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : मीका सिंह के इन गानों ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर
इन बसों से यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर और भदोई जैसे जिलों से ताल्लुक रखने वाले लगभग 250 मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया था. बसों में मजदूरों के खाने-पीने से लेकर मेडिकल किट तक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.