हैदराबाद : साउथ फिल्मों के शौकीन और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए दिल बाग-बाग कर देने वाली खबर है. दरअसल, अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. यह हम नहीं कर रहे, बल्कि खुद अल्लू अर्जुन के इस स्टेप से ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है. अल्लू अर्जुन को सोमवार (14 मार्च) को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के ऑफिस में स्पॉट पहुंचे थे. भंसाली के ऑफिस से अल्लू अर्जुन की तस्वीरें इंटरनेट पर आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं पुष्पा स्टार जल्द बॉलीवुड में फायर एंट्री करने जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
संजय लीला भंसाली के ऑफिस में अभिनेता को देखे जाने के बाद अब अल्लू के बॉलीवुड में आने की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि संजय एक्टर अल्लू का अपने नए प्रोजेक्ट के लिए हायर करने के मूड में हैं. अल्लू के फैंस को इंतजार है कि जल्द इसका एलान किया जाए.
बता दें, फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से अल्लू अर्जुन ने देश और दुनिया में बहुत नाम कमाया है. फिल्म में उनके किरदार पुष्पाराज बीते तीने महीने से आज भी इंटरनेट पर छाया हुआ है.
पेनडेमिक के बाद पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के बाद अल्लू अर्जुन का स्टारडम और ऊंचा हो गया है.
ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट का 'ब्रह्मास्त्र' से First Look रिलीज, फैंस ने मचाया भौकाल