नई दिल्ली: रजनीकांत, कंगना रनौत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, हेमा मालिनी और करण जौहर, उन कलाकारों में से हैं जो यहां गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
आलिया, रणबीर, कंगना और हेमा मालिनी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे. समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले कंगना ने मीडिया से कहा, "प्रधानमंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह सबकुछ बेहद आसानी और अनुग्रह से कर पाएंगे. उनसे कई सारी उम्मीदें जुड़ी हुईं हैं..इसलिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है ताकि अपने लिए उन्होंने जिन लक्ष्यों को निर्धारित किया है, उन सभी तक पहुंचने में वह कामयाब रहें."
कंगना ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी गुरुवार को यहां पहुंचे. उनकी अब तक की आखिरी फिल्म का शीर्षक भी 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' था.मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संग अनिल कपूर की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अनिल कपूर और मैंने काफी लंबे समय पहले हमेशा दोस्त बने रहने की शपथ ली थी और आज हम एक अन्य शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हैं. जय हो."
द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के तौर पर सिद्धार्थ राय कपूर फिल्म उद्योग के लिए बेहतर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर चुके हैं और गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में वह भी शामिल होंगे.मेगास्टार रजनीकांत पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि वह भी दिल्ली में इस समारोह में भाग लेंगे.सूत्रों के अनुसार, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, आनंद एल. राय, मंगेश हडावले और महावीर जैन के भी इस समारोह में उपस्थित होने की संभावना है.चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के साथ 'गैर राजनीतिक साक्षात्कार' में शामिल होने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इस दौरान देश में मौजूद न होने के चलते इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे.आमिर खान और ऋतिक रोशन भी अभी देश से बाहर हैं जबकि सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि आमंत्रित सितारों में से सलमान खान शारीरिक अस्वस्थता के चलते समारोह में भाग लेने में असमर्थ रहेंगे.