मुंबईः नूपुर सैनन ने गुरुवार को बी. प्राक के हिट गाने 'फिलहाल' के अनप्लग्ड वर्जन को रिलीज किया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार इसके कवर वर्जन में स्पेशल अपीरियंस में दिखाई दिए. इस गाने की खासियत यह है कि इसे खुद नूपुर ने गाया है.
पिछले साल, अक्षय और नूपुर 'फिलहाल' के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. इस गाने को यूट्यूब पर लगभग पचास करोड़ से ज्यादा बार देखा गया.
इंस्टाग्राम पर गाने के अनप्लग्ड वर्जन के लिंक को साझा करते हुए नूपुर ने लिखा, 'सिर्फ मजे के लिए बॉलीवुड के गानों का यूट्यूब कवर बनाने से लेकर अब आखिरकार अपने गाने का कवर बनाना.. यह एहसास किसी सपने के जैसा है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने आगे कहा, 'एक बेहद ही प्यारे सरप्राइज के लिए इसे आखिर तक देखें. इस गाने में मैंने अपना दिलों जान और अपने सारे एहसास डाल दिए हैं.. उम्मीद करती हूं कि आपको सबको यह पसंद आए. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.'
पढ़ें- करीना को पसंद है स्लोमोशन अंदाज, इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो
इतना ही नहीं, गाने के निर्माताओं ने इसका सीक्वेल बनाने का भी फैसला किया है.
वहीं अक्षय कुमार अब रोहित शेट्टी की आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं, जिसकी रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए निर्माताओं ने यह फैसला लिया है. फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम रोल में हैं और कॉप यूनिवर्स के पिछले दोनों सुपरकॉप 'सिंघम' उर्फ अजय देवगन और 'सिम्बा' उर्फ रणवीर सिंह भी कैमियो कर रहे हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)