ETV Bharat / sitara

सब्जी बेचने को मजबूर हुआ बॉलीवुड कलाकार, अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' में किया है काम - kartika sahoo sells vegetables to survive covid 19

कोरोना वायरस ने कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है. कई नामी फिल्मों में काम कर चुके फिल्म अभिनेता कार्तिक साहू भी इन दिनों फिल्मों और धारावाहिकों का काम बंद होने की वजह से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं. पैसों की तंगी के कारण वह सड़क पर सब्जी बेचकर घर चलाने को मजबूर हो गए हैं.

akshay kumar sooryavanshi co star kartika sahoo sells vegetables to survive covid 19
सब्जी बेचने को मजबूर हुआ बॉलीवुड कलाकार, अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' में किया है काम
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:57 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी का कई लोगों की जिदंगी पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में है.

काम ना मिलने से कई डेली वर्कर्स बेरोजगार हो गए. अब हाल ही में एक एक्टर को पैसों के खातिर सब्जी बेचने तक के लिए मजबूर होना पड़ा.

कार्तिक साहू नाम के इस एक्टर का घर केन्द्रापड़ा जिले के गरदपुर में हैं. 17 साल के संघर्ष भरे जीवन के बीच कार्तिक 2014 में रोजगार एवं अपने सपने को साकार करने के लिए मुंबई चले गए थे.

कई सालों तक कार्तिक ने बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया और वह अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जैसे कई स्टार्स के बॉडीगार्ड रह चुके हैं.

एएनआई से बात करते हुए कार्तिक ने बताया कि इसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में छोटी मोटी भूमिका निभाने को मिले. उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में उनका एक फाइट सीक्वेंस भी है.

कार्तिक का कहना है कि जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो फिर उन्होंने 2 हजार रुपये से सब्जी का व्यापार शुरु किया है. इससे जो कमाई होती है उससे वह परिवार चलाते हैं. उन्होंने कहा, 'अब जब मेरा करियर शुरू होने का समय आया तो कोरोना आ गयाय लेकिन मैंने हार नहीं मानी है. सब कुछ फिर से नॉर्मल होगा तो मैं फिर मुंबई आऊंगा और काम करूंगा.'

पढ़ें : कारगिल के वीर जवानों को बॉलीवुड ने किया सलाम

कोरोना महामारी से सिर्फ आम लोग ही परेशान हैं, ऐसा नहीं है. इस महामारी से आम एवं खास हर कोई परेशान है. यह ऐसी महामारी है जो लोगों की जीवन जीविका छीनने के साथ वातानुकूलित कमरों एवं गाड़ियों में घूमने वालों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है.

कार्तिक से पहले भी कई कलाकार सामने आ चुके हैं, जिनकी इस समय यही स्थिति है.

मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी का कई लोगों की जिदंगी पर बहुत बुरा असर पड़ा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में है.

काम ना मिलने से कई डेली वर्कर्स बेरोजगार हो गए. अब हाल ही में एक एक्टर को पैसों के खातिर सब्जी बेचने तक के लिए मजबूर होना पड़ा.

कार्तिक साहू नाम के इस एक्टर का घर केन्द्रापड़ा जिले के गरदपुर में हैं. 17 साल के संघर्ष भरे जीवन के बीच कार्तिक 2014 में रोजगार एवं अपने सपने को साकार करने के लिए मुंबई चले गए थे.

कई सालों तक कार्तिक ने बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया और वह अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जैसे कई स्टार्स के बॉडीगार्ड रह चुके हैं.

एएनआई से बात करते हुए कार्तिक ने बताया कि इसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में छोटी मोटी भूमिका निभाने को मिले. उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में उनका एक फाइट सीक्वेंस भी है.

कार्तिक का कहना है कि जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो फिर उन्होंने 2 हजार रुपये से सब्जी का व्यापार शुरु किया है. इससे जो कमाई होती है उससे वह परिवार चलाते हैं. उन्होंने कहा, 'अब जब मेरा करियर शुरू होने का समय आया तो कोरोना आ गयाय लेकिन मैंने हार नहीं मानी है. सब कुछ फिर से नॉर्मल होगा तो मैं फिर मुंबई आऊंगा और काम करूंगा.'

पढ़ें : कारगिल के वीर जवानों को बॉलीवुड ने किया सलाम

कोरोना महामारी से सिर्फ आम लोग ही परेशान हैं, ऐसा नहीं है. इस महामारी से आम एवं खास हर कोई परेशान है. यह ऐसी महामारी है जो लोगों की जीवन जीविका छीनने के साथ वातानुकूलित कमरों एवं गाड़ियों में घूमने वालों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है.

कार्तिक से पहले भी कई कलाकार सामने आ चुके हैं, जिनकी इस समय यही स्थिति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.