ETV Bharat / sitara

राम मंदिर पर अक्षरा सिंह का गाना 'स्वागत है श्री राम का' रिलीज - अक्षरा सिंह का गाना स्वागत है श्री राम का रिलीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है. ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री व सिंगर अक्षरा सिंह एक खूबसूरत गाना लेकर आई हैं. गाने के बोल हैं 'स्वागत है श्री राम का'. इसे अक्षरा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है और ये गाना काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

Akshara Singh's song on ram mandir viral
Akshara Singh's song on ram mandir viral
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:59 AM IST

पटना/मुंबई: अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना संभावित है. राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है. ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह एक गाना लेकर आई हैं.

'स्वागत है श्री राम का' नाम से गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अक्षरा का गाना 'स्वागत है श्री राम' के गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं. संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है.

इस गाने को लेकर अक्षरा बेहद उत्साहित हैं और कहती हैं, "यह भगवान राम की भूमि है और उनका मंदिर काफी भव्य होगा. यह हम तमाम देशवासियों के लिए गर्व की बात है. इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी खूब है. हम भगवान राम की इस धरती में जन्म लिए, ये हमारे लिए गौरव की बात है. इसलिए मैंने भगवान राम के लिए यह गाना गाया है.''

अक्षरा ने गाने की शुरूआत, 'खड़े हैं स्‍वागत में मोदी, अवध में राम आये हैं - हृदय से राम धुन गाओ - प्रभु श्रीराम आये हैं' से किया है. गाने की शूटिंग बिहार में हुई, जिसमें वे काफी उल्‍लासित नजर आईं हैं.

इनपुट-आईएएनएस

पटना/मुंबई: अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना संभावित है. राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है. ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह एक गाना लेकर आई हैं.

'स्वागत है श्री राम का' नाम से गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अक्षरा का गाना 'स्वागत है श्री राम' के गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं. संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है.

इस गाने को लेकर अक्षरा बेहद उत्साहित हैं और कहती हैं, "यह भगवान राम की भूमि है और उनका मंदिर काफी भव्य होगा. यह हम तमाम देशवासियों के लिए गर्व की बात है. इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी खूब है. हम भगवान राम की इस धरती में जन्म लिए, ये हमारे लिए गौरव की बात है. इसलिए मैंने भगवान राम के लिए यह गाना गाया है.''

अक्षरा ने गाने की शुरूआत, 'खड़े हैं स्‍वागत में मोदी, अवध में राम आये हैं - हृदय से राम धुन गाओ - प्रभु श्रीराम आये हैं' से किया है. गाने की शूटिंग बिहार में हुई, जिसमें वे काफी उल्‍लासित नजर आईं हैं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.