पटना/मुंबई: अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना संभावित है. राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है. ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह एक गाना लेकर आई हैं.
'स्वागत है श्री राम का' नाम से गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अक्षरा का गाना 'स्वागत है श्री राम' के गीत मनोज मतलबी ने लिखे हैं. संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है.
इस गाने को लेकर अक्षरा बेहद उत्साहित हैं और कहती हैं, "यह भगवान राम की भूमि है और उनका मंदिर काफी भव्य होगा. यह हम तमाम देशवासियों के लिए गर्व की बात है. इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी खूब है. हम भगवान राम की इस धरती में जन्म लिए, ये हमारे लिए गौरव की बात है. इसलिए मैंने भगवान राम के लिए यह गाना गाया है.''
- View this post on Instagram
प्रेम से बोलो सिया पती राम चंद्र की..........जय🙏 https://youtu.be/KnncJsMVPrk
">
अक्षरा ने गाने की शुरूआत, 'खड़े हैं स्वागत में मोदी, अवध में राम आये हैं - हृदय से राम धुन गाओ - प्रभु श्रीराम आये हैं' से किया है. गाने की शूटिंग बिहार में हुई, जिसमें वे काफी उल्लासित नजर आईं हैं.
इनपुट-आईएएनएस