मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'रेड' दो साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म की एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए फिल्म मेकिंग के वीडियो साझा किए हैं.
देवगन ने ट्वीट कर कहा, 'रेड ऐसी फिल्म रही जो रियल टाइम में बनी, इसलिए यह दर्शकों को काफी पसंद आई. #2ईयरऑफरेड.'
-
Raid was a film made in real-time, that’s why it resonated with the audience. #2YearsOfRaid@Ileana_Official @rajkumar_rkg @saurabhshukla_s @ItsAmitTrivedi @PanoramaMovies @writish @KumarMangat @AbhishekPathakk @itsBhushanKumar pic.twitter.com/eJhC1migmy
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Raid was a film made in real-time, that’s why it resonated with the audience. #2YearsOfRaid@Ileana_Official @rajkumar_rkg @saurabhshukla_s @ItsAmitTrivedi @PanoramaMovies @writish @KumarMangat @AbhishekPathakk @itsBhushanKumar pic.twitter.com/eJhC1migmy
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2020Raid was a film made in real-time, that’s why it resonated with the audience. #2YearsOfRaid@Ileana_Official @rajkumar_rkg @saurabhshukla_s @ItsAmitTrivedi @PanoramaMovies @writish @KumarMangat @AbhishekPathakk @itsBhushanKumar pic.twitter.com/eJhC1migmy
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2020
उनके इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा, 'लव यू सर. मैं रेड 2 के लिए काफी उत्साहित हूं. आप यह कब कर रहे हैं?'
पढ़ें- अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' सिनेमाघरों से हटी, दोबारा होगी रिलीज
दूसरे ने कहा, 'मास्टर पीस.. वी वान्ट रेड 2.'
अन्य फैन्स ने भी इसी तरह की मांग की है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिसमें अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, शीबा चड्ढा और अन्य कलाकार अहम रोल में थे. सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था.
अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार ब्लॉकबस्टर 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में नजर आए अजय अब स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मैदान' में कोच का रोल निभाने वाले हैं.
इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी अपने सुपरकॉप अवतार सिंघम के रूप में अहम कैमियो करने वाले हैं. वहीं एसएस राजामौली की आगामी 'आरआरआर' में भी अभिनेता को अहम किरदार निभाते हुए देखा जा सकेगा.
(इनपुट्स- आईएएनएस)