ETV Bharat / sitara

सुशांत की ऑटोप्सी संबंधी दस्तावेजों का विश्लेषण कर रहा एम्स फॉरेंसिक विभाग - sushant singh rajput death case

एम्स फॉरेंसिक विभाग ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है और मामले में हत्या की संभावना पर भी गौर किया है.

AIIMS Forensic Department analyzing Sushant's autopsy documents
सुशांत की ऑटोप्सी संबंधी दस्तावेजों का विश्लेषण कर रहा एम्स फॉरेंसिक विभाग
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:47 AM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक विभाग ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई से शव परीक्षण (ऑटोप्सी) रिपोर्ट के संबंध में दस्तावेज और वीडियो प्राप्त किए हैं.

गौरतलब है कि एम्स ने दिवंगत अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने और हत्या की आशंका के मद्देनजर पांच डॉक्टरों का एक पैनल गठित किया है.

आईएएनएस से बातचीत में एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने कहा, "मैंने सीबीआई के अनुरोध पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. एम्स का पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगा और हत्या की आशंका पर गौर करेगा."

उन्होंने कहा, "एम्स की टीम को सीबीआई से दस्तावेज और वीडियो मिले हैं और हम इसका अध्ययन कर रहे हैं और ऑटोप्सी के दस्तावेजों और वीडियो को देखने के बाद, हम इस बारे में अपना अवलोकन लिखेंगे."

उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में मुंबई की यात्रा करेंगे और घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे. गुप्ता ने कूपर अस्पताल द्वारा ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत के समय का जिक्र नहीं करने पर भी सवाल उठाए, जहां 15 जून को सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था.

एम्स के डॉक्टर ने कहा कि सीबीआई और एम्स अगले कुछ दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. मामले के संबंध में एम्स के फॉरेंसिक विभाग से सीबीआई ने संपर्क किया था.

फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ सीबीआई की एक एसआईटी टीम गुरुवार से मुंबई में है और इसने कई लोगों से पूछताछ की है. अधिकारियों ने दो बार सुशांत के फ्लैट का दौरा किया और उनकी मौत के सीन को रीक्रिएट किया.

पढ़ें : यशराज फिल्म्स अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च करेगा नया लोगो

सीबीआई की टीम ने कूपर अस्पताल और वाटरस्टोन रिसॉर्ट का भी दो बार दौरा किया, जहां सुशांत दो महीने से अधिक समय तक रहे थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक विभाग ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई से शव परीक्षण (ऑटोप्सी) रिपोर्ट के संबंध में दस्तावेज और वीडियो प्राप्त किए हैं.

गौरतलब है कि एम्स ने दिवंगत अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने और हत्या की आशंका के मद्देनजर पांच डॉक्टरों का एक पैनल गठित किया है.

आईएएनएस से बातचीत में एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने कहा, "मैंने सीबीआई के अनुरोध पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. एम्स का पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगा और हत्या की आशंका पर गौर करेगा."

उन्होंने कहा, "एम्स की टीम को सीबीआई से दस्तावेज और वीडियो मिले हैं और हम इसका अध्ययन कर रहे हैं और ऑटोप्सी के दस्तावेजों और वीडियो को देखने के बाद, हम इस बारे में अपना अवलोकन लिखेंगे."

उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में मुंबई की यात्रा करेंगे और घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे. गुप्ता ने कूपर अस्पताल द्वारा ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत के समय का जिक्र नहीं करने पर भी सवाल उठाए, जहां 15 जून को सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था.

एम्स के डॉक्टर ने कहा कि सीबीआई और एम्स अगले कुछ दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. मामले के संबंध में एम्स के फॉरेंसिक विभाग से सीबीआई ने संपर्क किया था.

फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ सीबीआई की एक एसआईटी टीम गुरुवार से मुंबई में है और इसने कई लोगों से पूछताछ की है. अधिकारियों ने दो बार सुशांत के फ्लैट का दौरा किया और उनकी मौत के सीन को रीक्रिएट किया.

पढ़ें : यशराज फिल्म्स अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च करेगा नया लोगो

सीबीआई की टीम ने कूपर अस्पताल और वाटरस्टोन रिसॉर्ट का भी दो बार दौरा किया, जहां सुशांत दो महीने से अधिक समय तक रहे थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.