मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी आगामी वेब सीरीज 'पॉइजन 2' से डिजिटल दुनिया में कदम रखने को लेकर रोमांचित हैं.
आफताब ने कहा, "'पॉइजन 2' का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं क्योंकि मैं हमेशा से अलग हटकर एजी कैरेक्टर निभाना चाहता था और 'पॉइजन 2' की स्क्रिप्ट ने मुझे यह दे दिया.
Read More:जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई'
उन्होंने आगे कहा, मैं जी5 और निर्देशक विशाल पांड्या के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं, जो लंबे अरसे से मेरे दोस्त हैं और वेबस्पेस कुछ ऐसा है जहां मैंने काम नहीं किया है तो मैं इसमें काम करने को लेकर भी खुश हूं."
'पॉइजन 2' में राय लक्ष्मी, पूजा चोपड़ा, गौतम गुलाटी जैसे कलाकार भी हैं.
इनपुट-आईएएनएस