मुंबईः बॉलीवुड दीवा अभिनेत्री अदिति राव हैदरी 'इंडियन कॉचर वीक' के आखिरी दिन ने रैंप पर दिलकश अंदाज में अपियर्ड हुईं.
बुधवार को हुए इंडियन कॉचर वीक के तीसरे और आखिरी दिन डेब्यू फैशन डिजाइनर पंकज और निधी द्वारा डिजाइन्ड आईसी पिंक ऑफ शोल्डर ब्लाउज और चमकदार और गोल्डन स्कर्ट पहन रविशिंग लग रही अदिति ने रैंप को फायर अप कर दिया.
पढ़ें- इस वजह से कियारा को बदलना पड़ा अपना नाम!....
आखिरी बार 'पद्मावत' में नजर आईं अभिनेत्री लॉ मेकअप में ग्लैमरस लग रही थीं और उन्होंने नेक पीस भी पहना हुआ था जो अदिति के हुस्न को चार चांद लगा रहे थे.
अभिनेत्री ने अपने आउटफिट के बारे में बताते हुए कहा, "जो ड्रेस मैंने पहनी है वो देखने में भारी लगती है मगर असल में काफी हल्की है. मैं पर्सनली ऐसे कपड़े पसंद करती हूं जिसमें काफी डिटेलिंग हो और विचार डाले गए हों. हर कपड़ा चाहे महंगा हो, मुझे लगता है उसे दिखने में एफर्टलेस लगना चाहिए."
अपने फैशन स्टेमेंट पर कमेंट करते हुए अदिति ने कहा, "मैं इसे कोई नाम नहीं दूंगी. मैं जो भी चुनुं वो एफर्टलेस और टाइमलेस दिखे. मैं ट्रेंड की परवाह नहीं करती. मैं वो पहनती हूं जो मुझे पसंद है."