ETV Bharat / sitara

शादी की खबर पर बौखलाईं अभिनेत्री प्रणिता सुभाष, बोलीं- शादी करूंगी तो क्या आपको बताऊंगी नहीं - शादी की खबर पर बौखलाईं अभिनेत्री प्रणिता सुभाष

सोशल मीडिया पर प्रणिता सुभाष की शादी की खबर खूब वायरल हो रही है. वायरल खबरों के मुताबिक, प्रणिता ने 30 मई को बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी की. साथ यह भी कहा गया कि प्रणिता की शादी कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कनकपुरा रोड स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई.

प्रणिता सुभाष
प्रणिता सुभाष
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:55 PM IST

बेंगलुरु : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने अपनी शादी की वायरल हुई खबर पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबर जब फैली तो उनसे इस शादी के बारे में पूछा गया. इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'जब मैं शादी करूंगी तो क्या आपको नहीं बताऊंगी.'

बता दें, सोशल मीडिया पर प्रणिता सुभाष की शादी की खबर खूब वायरल हो रही है. वायरल खबरों के मुताबिक, प्रणिता ने 30 मई को बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी रचाई. साथ यह भी कहा गया कि प्रणिता की शादी कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कनकपुरा रोड स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई.

प्रणिता सुभाष
प्रणिता सुभाष

प्रणिता की दुल्हन के लिबास में फोटो सोशल मीडिया पर खूब इधर से उधर (वायरल) हो रही है.

ये भी पढ़ें : कियारा ने पाेस्ट की नई तस्वीर, दिखाया अपने अंदर की मत्स्यांगना भावना काे

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'रामना अवतार' में नजर आएंगी. प्रणिता 'बावा', 'एनक्कू वैथा आदिमईगल' और 'भीमा थेरादल्ली' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

वहीं, प्रणिता अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हंगामा 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में वह शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और अभिनेता मिजान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

बेंगलुरु : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने अपनी शादी की वायरल हुई खबर पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबर जब फैली तो उनसे इस शादी के बारे में पूछा गया. इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'जब मैं शादी करूंगी तो क्या आपको नहीं बताऊंगी.'

बता दें, सोशल मीडिया पर प्रणिता सुभाष की शादी की खबर खूब वायरल हो रही है. वायरल खबरों के मुताबिक, प्रणिता ने 30 मई को बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी रचाई. साथ यह भी कहा गया कि प्रणिता की शादी कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कनकपुरा रोड स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई.

प्रणिता सुभाष
प्रणिता सुभाष

प्रणिता की दुल्हन के लिबास में फोटो सोशल मीडिया पर खूब इधर से उधर (वायरल) हो रही है.

ये भी पढ़ें : कियारा ने पाेस्ट की नई तस्वीर, दिखाया अपने अंदर की मत्स्यांगना भावना काे

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'रामना अवतार' में नजर आएंगी. प्रणिता 'बावा', 'एनक्कू वैथा आदिमईगल' और 'भीमा थेरादल्ली' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

वहीं, प्रणिता अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हंगामा 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में वह शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और अभिनेता मिजान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.