कोलकाता : कोविड-19 (Covid-19) का नकली टीका लेने के कुछ दिन बाद अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती (Actress-MP Mimi Chakraborty) शनिवार को बीमार पड़ गईं. सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली.
यादवपुर की सांसद का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी अस्वस्थता को कुछ दिन पहले लिए गए फर्जी टीका से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी.
अदाकारा के करीबी सूत्रों ने बताया कि चक्रवर्ती सुबह में अपने आवास पर गंभीर रूप से बीमार हो गईं और उनके घरेलू सहायक ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी.
ये भी पढे़ं : फिल्म डायरेक्टर से शादी करने वाली पांच बॉलीवुड अभिनेत्रियां, ये जोड़ी हुई अलग
पित्ताशय और यकृत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं चक्रवर्ती के शरीर में पानी की कमी हो गई और पेट में दर्द हो रहा था और रक्त चाप भी गिर गया.
सूत्र ने बताया, 'मिमी चक्रवर्ती की हालत अब स्थिर है और घर पर ही उनका उपचार चल रहा है. वह हाइपरटेंशन का भी सामना कर रही हैं. चक्रवर्ती का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी बीमारी को फर्जी टीका से जोड़ना जल्दबाजी होगी, क्योंकि वह पहले से ही यकृत की समस्या का सामना कर रही थीं.'
चक्रवर्ती के खुलासे के बाद फर्जी टीकाकरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ था. अदाकारा फर्जी टीका के किसी संभावित दुष्प्रभाव के विश्लेषण के लिए एक जांच करवाएंगी. एक वीडियो संदेश में बृहस्पतिवार को मिमी ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की थी.
ये भी पढे़ं : बर्थडे: मलाइका अरोड़ा की वजह से सलमान की बहन से अलग हुए थे अर्जुन कपूर ?
(पीटीआई-भाषा)