ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार ने पंजाब पुलिस को गिफ्ट की 500 स्मार्ट वॉच, तापमान और ब्लडप्रेशर की भी देंगी जानकारी - पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर जालंधर 500 स्मार्ट वॉच

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पंजाब पुलिस को पांच सौ घड़ियों की सौगात दी है. यह घड़ियां शरीर का तापमान बताने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर की जानकारी भी देती हैं. शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पांच सौ पुलिस मुलाजिमों को कोरोना योद्धाओं के लिए भेजी गई यह घड़ियां बांटी.

Akshay Kumar smart watches Covid warriors Jalandhar
Akshay Kumar smart watches Covid warriors Jalandhar
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 8:56 AM IST

जालंधरः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहे पंजाब पुलिस के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को पांच सौ स्मार्ट घड़ियां प्रदान की जिन्हें शनिवार को पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों में बांट दिया.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा शुरू किए गए 'मिशन फतेह' के तहत स्थानीय पुलिस लाइंस में आयोजित एक साधारण लेकिन प्रभावशाली समारोह में स्मार्ट घड़ियां सौंपकर अभियान की शुरुआत की.

पुलिस आयुक्त ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय का धन्यवाद करते हुए कोरोना महामारी के दौरान पुलिस बल द्वारा प्रदान की गई सेवा को एक मान्यता के रूप में इस व्यक्तिगत पहल को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस से लड़ रहे पुलिस के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा.

बॉलीवुड अभिनेता ने पहले ही मुंबई और नासिक पुलिस को ऐसी घड़ियां दी हैं. उन्होंने 500 घड़ियों को पंजाब पुलिस के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के बीच वितरित करने के लिए भेजा है.

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि इन स्मार्ट घड़ियों को शरीर की तापमान जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के अलावा एक ही छत के नीचे एकीकृत नियंत्रण के साथ कई विशिष्ट विशेषताओं के साथ इनबिल्ट किया गया है, जहां इन घड़ियों से अधिकारियों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया 'मिशन फतह' कोरोना वायरस महामारी से राज्य के पुनरुद्धार के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा. यह मिशन राज्य के लोगों के अनुशासन, सहयोग और करुणा के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रसार की जांच करने के दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में उभरेगा.

इस अवसर पर, पुलिस आयुक्त ने कोरोना वायरस को हराने के लिए अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाने के लिए अधिकारियों को शपथ भी दिलाई.

अक्षय कुमार ने पंजाब पुलिस को गिफ्ट की 500 स्मार्ट वॉच

वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह खाकी वर्दी वालों का जितना भी आभार व्यक्त करें उतना कम है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सुरक्षा में डटे हुए हैं.

जालंधरः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहे पंजाब पुलिस के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को पांच सौ स्मार्ट घड़ियां प्रदान की जिन्हें शनिवार को पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों में बांट दिया.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा शुरू किए गए 'मिशन फतेह' के तहत स्थानीय पुलिस लाइंस में आयोजित एक साधारण लेकिन प्रभावशाली समारोह में स्मार्ट घड़ियां सौंपकर अभियान की शुरुआत की.

पुलिस आयुक्त ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय का धन्यवाद करते हुए कोरोना महामारी के दौरान पुलिस बल द्वारा प्रदान की गई सेवा को एक मान्यता के रूप में इस व्यक्तिगत पहल को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस से लड़ रहे पुलिस के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा.

बॉलीवुड अभिनेता ने पहले ही मुंबई और नासिक पुलिस को ऐसी घड़ियां दी हैं. उन्होंने 500 घड़ियों को पंजाब पुलिस के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के बीच वितरित करने के लिए भेजा है.

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि इन स्मार्ट घड़ियों को शरीर की तापमान जांच, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के अलावा एक ही छत के नीचे एकीकृत नियंत्रण के साथ कई विशिष्ट विशेषताओं के साथ इनबिल्ट किया गया है, जहां इन घड़ियों से अधिकारियों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया 'मिशन फतह' कोरोना वायरस महामारी से राज्य के पुनरुद्धार के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा. यह मिशन राज्य के लोगों के अनुशासन, सहयोग और करुणा के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रसार की जांच करने के दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में उभरेगा.

इस अवसर पर, पुलिस आयुक्त ने कोरोना वायरस को हराने के लिए अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाने के लिए अधिकारियों को शपथ भी दिलाई.

अक्षय कुमार ने पंजाब पुलिस को गिफ्ट की 500 स्मार्ट वॉच

वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह खाकी वर्दी वालों का जितना भी आभार व्यक्त करें उतना कम है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सुरक्षा में डटे हुए हैं.

Last Updated : Jun 21, 2020, 8:56 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.