मुंबई : टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर 26 अक्टूबर की रात एक युवक द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फिलहाल एक्ट्रेस की हालत में अब सुधार है और वह खतरे से बाहर हैं.
हमले के बाद इस मामले को लेकर मुबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी.
अब आखिरकार मुंबई पुलिस ने मालवी पर चाकू से वार करने वाले युवक का पता लगा लिया है लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती है.
दरअसल, योगेश कुमार महिपाल सिंह नाम का आरोपी अभिनेत्री पर हमला करने के बाद वसई भाग रहा था. उसी समय उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उसे वहां के स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वहां से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उसे हिरासत में ले लेगी. युवक को 2 नवंबर तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई है.
इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने आज साझा की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी योगेश महिपाल सिंह मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर के वसई स्थित एक अस्पताल में भर्ती है. इसकी जानकारी उन्हें मंगलवार रात को मिली.
एक्ट्रेस के मुताबिक, योगेश ने बीते सोमवार की रात मुंबई के वर्सोवा इलाके में उनके पेट और दोनों हाथों में चाकू घोंप दिया. उन्होंने आरोपी के ऐसे करने की वजह भी बताई. मालवी का कहना है कि आरोपी उन्हें शादी करने का ऑफर दे रहा था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
पढ़ें : मालवी मल्होत्रा पर हमले को लेकर कंगना का रिएक्शन, बोलीं- 'फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई'
चाकू से हमला करने के बाद योगेश भाग गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.