ETV Bharat / sitara

अभिषेक बच्चन ने की एआर रहमान से कोरोना के दौरान गानों की अपील - एआर रहमान से अभिषेक बच्चन की हॉम कॉन्सर्ट अपील

कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने जैसे ही कोरोना वायरस से मची खलबली को कम करने के लिए गाने गाए, अभिषेक बच्चन ने एआर रहमान और यू 2 बैंड से भी ऐसा ही करने की अपील की है.

ETVbharat
अभिषेक बच्चन ने की एआर रहमान से कोरोना के दौरान होम कॉन्सर्ट की अपील
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:12 PM IST

मुंबईः जैसे-जैसे कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले रही है, दुनियाभर में कई सेलिब्रिटीज महामारी से मचने वाले खलबली को शांत करने में जुटे हुए हैं.

कुछ सेलेब्स सकारात्मकता से भरा संदेश साझा कर रहे हैं, तो कुछ रचनात्मक तरीके से दुनिया के दर्द को कम करने में लगे हुए हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर यूजर्स से अपील की है कि वे संगीत सम्राट एआर रहमान और आइरिश रॉक बैंड यू 2 से मांग करें कि ऐसे समय में लोगों में शांति फैलाने के लिए वे कुछ छोटी-छोटी रचनाएं करें.

मंगलवार की रात, मशहूर बैंड कोल्डप्ले से क्रिस मार्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर उन गानों पर परफॉर्म किया जो उन्होंने अपने पूरे करियर में बनाए थे.

इसी वीडियो को साझा करते हुए विक्रम चंद्रा ने ट्वीट किया, 'सोशल डिस्टैंसिंग यानि सामाजिक दूरी के दर्द को कम करने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की एक सीख. @coldplay के क्रिस मार्टिन का एक लाइव, फ्री, छोटा सा कॉन्सर्ट.. उम्मीद है और भी लोग ऐसा करें.'

  • Here is a lesson on how to use social media to reduce the pain of social distancing. A live, free, mini-concert by Chris Martin of @coldplay! Perhaps others can follow suit? https://t.co/C2r0Ed0q5h

    — Vikram Chandra (@vikramchandra) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कोरोना से बचाव में दीपिका का दूसरा दिन कुछ यूं गुजरा

सेलेब ने ट्वीट में आगे जोड़ा, 'जॉन लेजेंड अगले हैं... हमें इसका हिंदुस्तानी वर्जन भी चाहिए. #घर पर एक साथ.'

'बोल बच्चन' अभिनेता ने बुधवार को इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'प्लीज कोई एआर रहमान और यू 2 को इसके लिए कहे.'

वर्कफ्रंट पर अभिषेक फिलहाल आगामी फिल्म 'बॉब बिसवास' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म को दिया अन्नापूर्णा घोष ने निर्देशित किया है और सुजॉय घोष ने इसे लिखा है.

फिल्म के काफी हिस्सों की शूटिंग कोलकाता में की गई है. इसके अलावा अभिनेता इस साल कूकी गुलाटी की फिल्म 'द बिग बुल' में भी नजर आने वाले हैं.

मुंबईः जैसे-जैसे कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले रही है, दुनियाभर में कई सेलिब्रिटीज महामारी से मचने वाले खलबली को शांत करने में जुटे हुए हैं.

कुछ सेलेब्स सकारात्मकता से भरा संदेश साझा कर रहे हैं, तो कुछ रचनात्मक तरीके से दुनिया के दर्द को कम करने में लगे हुए हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर यूजर्स से अपील की है कि वे संगीत सम्राट एआर रहमान और आइरिश रॉक बैंड यू 2 से मांग करें कि ऐसे समय में लोगों में शांति फैलाने के लिए वे कुछ छोटी-छोटी रचनाएं करें.

मंगलवार की रात, मशहूर बैंड कोल्डप्ले से क्रिस मार्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर उन गानों पर परफॉर्म किया जो उन्होंने अपने पूरे करियर में बनाए थे.

इसी वीडियो को साझा करते हुए विक्रम चंद्रा ने ट्वीट किया, 'सोशल डिस्टैंसिंग यानि सामाजिक दूरी के दर्द को कम करने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की एक सीख. @coldplay के क्रिस मार्टिन का एक लाइव, फ्री, छोटा सा कॉन्सर्ट.. उम्मीद है और भी लोग ऐसा करें.'

  • Here is a lesson on how to use social media to reduce the pain of social distancing. A live, free, mini-concert by Chris Martin of @coldplay! Perhaps others can follow suit? https://t.co/C2r0Ed0q5h

    — Vikram Chandra (@vikramchandra) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कोरोना से बचाव में दीपिका का दूसरा दिन कुछ यूं गुजरा

सेलेब ने ट्वीट में आगे जोड़ा, 'जॉन लेजेंड अगले हैं... हमें इसका हिंदुस्तानी वर्जन भी चाहिए. #घर पर एक साथ.'

'बोल बच्चन' अभिनेता ने बुधवार को इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'प्लीज कोई एआर रहमान और यू 2 को इसके लिए कहे.'

वर्कफ्रंट पर अभिषेक फिलहाल आगामी फिल्म 'बॉब बिसवास' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म को दिया अन्नापूर्णा घोष ने निर्देशित किया है और सुजॉय घोष ने इसे लिखा है.

फिल्म के काफी हिस्सों की शूटिंग कोलकाता में की गई है. इसके अलावा अभिनेता इस साल कूकी गुलाटी की फिल्म 'द बिग बुल' में भी नजर आने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.