मुंबईः सुपरस्टार आमिर खान का डिजिटल डेब्यू सभी सिनेमाप्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी ही, इसी संबंध में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अभिनेता जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.
खबर है कि आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के एक करीबी सोर्स ने अभिनेता के डिजिटल डेब्यू का खुलासा किया है. सोर्स ने बताया कि आमिर के लेखकों की टीम ने एक स्टोरी आइडिया पर कंटेंट तैयार किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोर्स ने बताया, 'आमिर के लेखकों की टीम ने एक कंटेंट बनाया है और उसे विकसित कर रहे हैं. इसे हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सामने पेश किया गया, और वे सुपरस्टार के साथ एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उत्सुक हैं जो अभिनेता की काबिलियत के अनुसार हो. यह शो मानवीय भावनाओं पर आधारित है.'
पढ़ें- इरा खान ने पापा आमिर के साथ साझा की पुरानी क्रिसमस फोटो
हालांकि ज्यादातर सिनेमाप्रेमी आमिर की 'महाभारत' के बारे में डिटेल्स जानना चाहते हैं लेकिन सोर्स ने इस बात से इंकार किया और कहा कि 'महाभारत' पर कोई काम नहीं चल रहा है, लेकिन वेब सीरीज कुछ अलग किस्म की होगी.
आमिर से पहले, सैफ अली खान, राजकुमार राव और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेब प्लेटफॉर्म की कामयाबी का स्वाद चखा है, वहीं बॉलीवुड के किंग खान भी डिजिटल में अपना डेब्यू कर चुके हैं लेकिन बतौर निर्माता.
शाहरूख खान ने नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' को निर्मित किया था. सीरीज में इमरान हाश्मी, शोभिता धुलिपला, कीर्ति कुल्हारी और विनीत कुमार लीड रोल्स में थे.
आमिर खान के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल रोमांटिक-कॉमेडी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म की लीडिंग लेडी करीना कपूर खान के किरदार की झलक सामने आई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अमेरिकन अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' पर आधारित फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.