ETV Bharat / sitara

'आईशा' हुई नौ साल की, सोनम का रहा था क्रेजी एडवेंचर! - amrita puri

दिल्ली की हाई क्लास सोसाइटी और उसमें आने वाली प्रोब्लम्स पर बेस्ड फिल्म 'आईशा' अभिनेत्री सोनम कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. आज उसी फिल्म को पूरे 9 साल हो गए हैं लेकिन अभिनेत्री की यादों में फिल्म आज भी ताजा है. अभिनेत्री ने फिल्म के 9 साल पूरे होने की खुशी को कुछ इस अंदाज में मनाया...

sonam
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:29 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री सोनम कपूर की वन ऑफ द हिट फिल्म 'आईशा' ने आज हिंदी सिनेमा में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म 'आईशा' की रिलीज के नौ साल पूरे होने के मौके पर अभिनेत्री ने 'आईशा' को एक क्रेजी एडवेंचर बताया.

पढे़ं- कुत्‍ते के साथ दुर्व्‍यवहार पर नाराज हुईं सोनम-अनुष्का


अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, "आईशा', मेरे लिए रोल से ज्यादा मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. जिस तरह लोग इस फिल्म से जुड़े हुए हैं उसी तरह यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. सेटस पर घूमना, अलग-अलग लोकेशन पर शूट करना, और सिर्फ अपना पार्ट प्ले करना, बिल्कुल ही क्रेजी एडवेंचर था."

फिल्म 'आईशा' को डायरेक्ट किया था रजनीश ओझा ने, फिल्म में सोनम कपूर के अलावा अभय देओल, सायरस साहूकार, अरूणोदय सिंह, ईरा दूबे और अमृता पूरी भी थीं.वर्कफ्रंट पर सोनम अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं.

मुंबईः अभिनेत्री सोनम कपूर की वन ऑफ द हिट फिल्म 'आईशा' ने आज हिंदी सिनेमा में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म 'आईशा' की रिलीज के नौ साल पूरे होने के मौके पर अभिनेत्री ने 'आईशा' को एक क्रेजी एडवेंचर बताया.

पढे़ं- कुत्‍ते के साथ दुर्व्‍यवहार पर नाराज हुईं सोनम-अनुष्का


अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, "आईशा', मेरे लिए रोल से ज्यादा मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. जिस तरह लोग इस फिल्म से जुड़े हुए हैं उसी तरह यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. सेटस पर घूमना, अलग-अलग लोकेशन पर शूट करना, और सिर्फ अपना पार्ट प्ले करना, बिल्कुल ही क्रेजी एडवेंचर था."

फिल्म 'आईशा' को डायरेक्ट किया था रजनीश ओझा ने, फिल्म में सोनम कपूर के अलावा अभय देओल, सायरस साहूकार, अरूणोदय सिंह, ईरा दूबे और अमृता पूरी भी थीं.वर्कफ्रंट पर सोनम अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं.
Intro:Body:



'आईशा' हुई नौ साल की, सोनम का रहा था क्रेजी एडवेंचर!

मुंबईः अभिनेत्री सोनम कपूर की वन ऑफ द हिट फिल्म 'आईशा' ने आज हिंदी सिनेमा में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म 'आईशा' की रिलीज के नौ साल पूरे होने के मौके पर अभिनेत्री ने 'आईशा' को एक क्रेजी एडवेंचर बताया.

अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, "आईशा', मेरे लिए रोल से ज्यादा मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. जिस तरह लोग इस फिल्म से जुड़े हुए हैं उसी तरह यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. सेटस पर घूमना, अलग-अलग लोकेशन पर शूट करना, और सिर्फ अपना पार्ट प्ले करना, बिल्कुल ही क्रेजी एडवेंचर था.

फिल्म 'आईशा' को डायरेक्ट किया था रजनीश ओझा ने, फिल्म में सोनम कपूर के अलावा अभय देओल, सायरस साहूकार, अरूणोदय सिंह, ईरा दूबे और अमृता पूरी भी थीं.

वर्कफ्रंट पर सोनम अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.