ETV Bharat / science-and-technology

शाओमी का एमआई 11 चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स - स्मार्टफोन

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन, एमआई 11 चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 6.81 इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी (3200 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एमोलेड स्क्रीन, पी3 कलर स्पेकट्रम, 4,600 एमएएच की बैटरी आदि हैं. एमआई 11 की सेल, 1 जनवरी से शुरू होने वाली है.

Xiaomi Mi, Features of Xiaomi Mi
शाओमी का एमआई 11 चीन में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

बीजिंग : शाओमी ने चीन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120 हट्र्ज डिस्प्ले से लैस एमआई 11 को लॉन्च कर दिया है. एमआई 11 के 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन यानी कि 44932.85 रुपये रखी गई है, जबकि इसके अगले वेरिएंट 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 4,299 युआन यानी कि 48303.66 रुपये रखी गई है. 128 जीबी प्लस 256 जीबी के साथ इसके तीसरे मॉडल को 4,699 युआन के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 52798.06 रुपये है.

जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है.

  • इस डिवाइस को छह अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा, जिनमें ब्लैक, ह्वाइट, ब्लू, खाकी वेगन लेदर, पर्पल लेदर सहित एक स्पेशल एडिशन शामिल है, जिसमें लेई जून का ऑटोग्राफ है.
  • शाओमी का यह नया मॉडल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 128 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है.
  • इस स्मार्टफोन को 6.81 इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी (3200 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एमोलेड स्क्रीन, एचडीआर10प्लस सपोर्ट, पी3 कलर स्पेक्ट्रम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ पेश किया गया है.
  • एमआई 11 में 1/1.33 इंच के बड़े सेंसर, 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के साथ एक 108एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस सेंसर भी शामिल है. यह सेंसर 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है.
  • इन कैमरों से आप 24/30एफपीएस पर 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें सामने की ओर एक 20एमपी का कैमरा भी है.
  • सॉफ्टवेयर की जहां तक बात है, तो शाओमी का यह नया मॉडल ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो एमआईयूआई 12.5 अपडेट से लैस है. एमआईयूआई 12.5 में कई नए तरह के वॉलपेपर और नोटिफिकेशन साउंड शामिल होंगे.
  • डिवाइस में 55 वॉट वायर्ड चार्जिंग, 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई.

बीजिंग : शाओमी ने चीन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120 हट्र्ज डिस्प्ले से लैस एमआई 11 को लॉन्च कर दिया है. एमआई 11 के 8जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन यानी कि 44932.85 रुपये रखी गई है, जबकि इसके अगले वेरिएंट 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 4,299 युआन यानी कि 48303.66 रुपये रखी गई है. 128 जीबी प्लस 256 जीबी के साथ इसके तीसरे मॉडल को 4,699 युआन के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से 52798.06 रुपये है.

जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है.

  • इस डिवाइस को छह अलग-अलग रंगों में पेश किया जाएगा, जिनमें ब्लैक, ह्वाइट, ब्लू, खाकी वेगन लेदर, पर्पल लेदर सहित एक स्पेशल एडिशन शामिल है, जिसमें लेई जून का ऑटोग्राफ है.
  • शाओमी का यह नया मॉडल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 128 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है.
  • इस स्मार्टफोन को 6.81 इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी (3200 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एमोलेड स्क्रीन, एचडीआर10प्लस सपोर्ट, पी3 कलर स्पेक्ट्रम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ पेश किया गया है.
  • एमआई 11 में 1/1.33 इंच के बड़े सेंसर, 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के साथ एक 108एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस सेंसर भी शामिल है. यह सेंसर 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है.
  • इन कैमरों से आप 24/30एफपीएस पर 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें सामने की ओर एक 20एमपी का कैमरा भी है.
  • सॉफ्टवेयर की जहां तक बात है, तो शाओमी का यह नया मॉडल ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो एमआईयूआई 12.5 अपडेट से लैस है. एमआईयूआई 12.5 में कई नए तरह के वॉलपेपर और नोटिफिकेशन साउंड शामिल होंगे.
  • डिवाइस में 55 वॉट वायर्ड चार्जिंग, 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई.

पढे़ेंः शोधकर्ताओं ने चंद्रमा पर 1,09,000 से अधिक प्रभावी क्रेटर्स की पहचान की

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.