ETV Bharat / science-and-technology

एमआई पैड 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च कर सकती है शाओमी - latest gadgets news

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, शाओमी अपने नए टैबलेट एमआई पैड 5 को मार्केट में लाने की योजना बना रही है. यह टैब आईपैड प्रो, गैलेक्सी टैब सीरीज और हुआवे मेट पैड प्रो को जोरदार टक्कर दे सकता है.

Xiaomi,  शाओमी
एमआई पैड 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च कर सकती है शाओमी
author img

By

Published : May 8, 2021, 2:06 PM IST

बीजिंगः स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी की ओर से एमआई पैड 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षित टैबलेट्स को आईपैड प्रो, गैलेक्सी टैब सीरीज और हुआवे मेट पैड प्रो डिवाइसों के लिए एक सीधी प्रतिस्पर्धा माना जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्लेट्स में से एक ड्यूअल 4,260 एमएएच बैटरी के साथ 3सी प्रमाणित हो सकता है, जिसका मतलब है कि इसकी कुल चार्जिंग क्षमता 8520 एमएएच होगी.

सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी दो डिवाइस में वैनिला एमआई पैड 5 और एक शक्तिशाली एमआई पैड 5 प्रो हो सकते हैं.

प्रो वेरिएंट में 120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एलसीडी और 2560 X1600 रेजॉल्यूशन के साथ 240 हॉर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, इन-सेल एक्टिव पेन टेक्नोलॉजी और डब्ल्यूक्यूएक्सजीए आस्पेक्ट रेश्यो की सुविधा होगा.

यह भी संभावना जताई गई है कि इसमें एमआई 11 स्मार्टफोन की तरह ही एक थ्री कैमरा सेटअप हो सकता है.

एमआई 11 में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ ही 1/1.33-इंच के बड़े सेंसर दिए गए हैं. इसमें 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के अलावा 123-डिग्री वाइड-एंगल 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो/मैक्रो लेंस दिया गया है.

इसके कैमरा 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को 24/30एफपीएस पर सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है.

पढे़ंः 2023 में फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा एप्पल : रिपोर्ट


इनपुट-आईएएनएस

बीजिंगः स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी की ओर से एमआई पैड 5 टैबलेट सीरीज लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के अनुसार, अपेक्षित टैबलेट्स को आईपैड प्रो, गैलेक्सी टैब सीरीज और हुआवे मेट पैड प्रो डिवाइसों के लिए एक सीधी प्रतिस्पर्धा माना जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्लेट्स में से एक ड्यूअल 4,260 एमएएच बैटरी के साथ 3सी प्रमाणित हो सकता है, जिसका मतलब है कि इसकी कुल चार्जिंग क्षमता 8520 एमएएच होगी.

सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी दो डिवाइस में वैनिला एमआई पैड 5 और एक शक्तिशाली एमआई पैड 5 प्रो हो सकते हैं.

प्रो वेरिएंट में 120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एलसीडी और 2560 X1600 रेजॉल्यूशन के साथ 240 हॉर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, इन-सेल एक्टिव पेन टेक्नोलॉजी और डब्ल्यूक्यूएक्सजीए आस्पेक्ट रेश्यो की सुविधा होगा.

यह भी संभावना जताई गई है कि इसमें एमआई 11 स्मार्टफोन की तरह ही एक थ्री कैमरा सेटअप हो सकता है.

एमआई 11 में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ ही 1/1.33-इंच के बड़े सेंसर दिए गए हैं. इसमें 7पी लेंस और एफ/1.85 अपर्चर के अलावा 123-डिग्री वाइड-एंगल 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो/मैक्रो लेंस दिया गया है.

इसके कैमरा 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को 24/30एफपीएस पर सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है.

पढे़ंः 2023 में फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा एप्पल : रिपोर्ट


इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.