ETV Bharat / science-and-technology

Whatsapp Video Message Feature : व्हाट्सएप आईओएस पर वीडियो मैसेज फीचर कर रहा है शुरू - व्हाट्सएप वीडियो मैसेज फीचर

WhatsApp New feature on iOS : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी की ओर से आईओएस पर वीडियो मैसेज फीचर लॉन्च किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Whatsapp Video Message Feature
व्हाट्सएप वीडियो मैसेज फीचर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 7:26 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप आईओएस पर एक वीडियो मैसेज फीचर शुरू कर रहा है. कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक चेंजलॉग में कहा, "अब आप चैट में इंस्टेंट वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं और भेज सकते हैं." वीडियो पर स्विच करने के लिए चैट में माइक्रोफ़ोन आइकन पर टैप करके इस फीचर को एक्सेस किया जा सकता है. प्लेटफॉर्म वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग के लिए सपोर्ट भी जारी कर रहा है. वीडियो कॉल शुरू करने पर यूजर्स को एक नया "स्क्रीन शेयर" बटन दिखाई देगा.

कंपनी ने कहा कि ये फीचर आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगा. पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आईओएस पर वीडियो कॉल और अज्ञात कॉलर्स ऑप्शन के लिए लैंडस्केप मोड सपोर्ट को व्यापक रूप से शुरू किया था. यूजर्स सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें और अज्ञात कॉल करने वालों को साइलेंस कर सकते हैं.

प्लेटफॉर्म ने किसी नए डिवाइस पर स्विच करते समय फुल अकाउंट हिस्ट्री को मूल रूप से ट्रांसफर करने की क्षमता भी जारी की थी. इसको सेटिंग्स के चैट ऑप्शन में जाकर ट्रांसफर चैट को आईफोन में नेविगेट करके एक्सेस किया जा सकता है. बेहतर नेविगेशन के साथ रीडिजाइन की गई स्टिकर ट्रे और अधिक अवतारों सहित स्टिकर का एक बड़ा सेट भी लॉन्च किया गया.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

सैन फ्रांसिस्को : मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप आईओएस पर एक वीडियो मैसेज फीचर शुरू कर रहा है. कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक चेंजलॉग में कहा, "अब आप चैट में इंस्टेंट वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं और भेज सकते हैं." वीडियो पर स्विच करने के लिए चैट में माइक्रोफ़ोन आइकन पर टैप करके इस फीचर को एक्सेस किया जा सकता है. प्लेटफॉर्म वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग के लिए सपोर्ट भी जारी कर रहा है. वीडियो कॉल शुरू करने पर यूजर्स को एक नया "स्क्रीन शेयर" बटन दिखाई देगा.

कंपनी ने कहा कि ये फीचर आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगा. पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आईओएस पर वीडियो कॉल और अज्ञात कॉलर्स ऑप्शन के लिए लैंडस्केप मोड सपोर्ट को व्यापक रूप से शुरू किया था. यूजर्स सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें और अज्ञात कॉल करने वालों को साइलेंस कर सकते हैं.

प्लेटफॉर्म ने किसी नए डिवाइस पर स्विच करते समय फुल अकाउंट हिस्ट्री को मूल रूप से ट्रांसफर करने की क्षमता भी जारी की थी. इसको सेटिंग्स के चैट ऑप्शन में जाकर ट्रांसफर चैट को आईफोन में नेविगेट करके एक्सेस किया जा सकता है. बेहतर नेविगेशन के साथ रीडिजाइन की गई स्टिकर ट्रे और अधिक अवतारों सहित स्टिकर का एक बड़ा सेट भी लॉन्च किया गया.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.