ETV Bharat / science-and-technology

Google Map : गूगल मैप से रास्ता तलाशना पड़ा भारी, दो की मौत - find way through google maps

Google Map से रास्ता तलाशना तीन युवकों को भारी पड़ गया. गूगल मैप ने उन्हें एक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा दिया. जिसे पार करने के चक्कर में दो युवक नदी की तेज धार में बह गए.

Google Map
गूगल मैप
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 10:19 PM IST

रांची : गूगल मैप के जरिए रास्ता तलाशना झारखंड के गिरिडीह में तीन युवकों को भारी पड़ गया. उन्होंने ऐसी सड़क पकड़ी, जिसने उन्हें एक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा दिया. जिसे पार करने के चक्कर में दो युवक नदी की तेज धार में बह गए. एक युवक किसी तरह जान बचाने में सफल रहा. रविवार की रात हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता और शंकर मेहता गिरिडीह के बेंगाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे.

तीनों युवक बाइक पर सवार थे और Google Map का सहारा लेकर चल रहे थे. गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ता दिखाया तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गए, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. यहां आने पर तीनों को रास्ता नहीं समझ आया.शंकर नामक युवक ने बाइक से उतरकर नदी की धार को नापने की कोशिश की और इसी क्रम में वह बह गया. शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गए. लेकिन, वो भी नदी की तेज धार में बहने लगे. शंकर तो तैर नदी से बाहर निकल गया, जबकि आनंद और मनीष नदी की तेज धार में बह गए.

सोमवार को गोताखोरों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंद और मनीष मेहता का शव बरामद किया. हादसे के बाद उसरी नदी पर बने अस्थायी पुल को ध्वस्त करना शुरू किया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने बताया कि कि बरसात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस पुल को ध्वस्त किया जा रहा है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें :

गूगल मैप से रास्ता खोज रहा था शख्स, लेकिन गले पड़ गई मुसीबत

रांची : गूगल मैप के जरिए रास्ता तलाशना झारखंड के गिरिडीह में तीन युवकों को भारी पड़ गया. उन्होंने ऐसी सड़क पकड़ी, जिसने उन्हें एक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा दिया. जिसे पार करने के चक्कर में दो युवक नदी की तेज धार में बह गए. एक युवक किसी तरह जान बचाने में सफल रहा. रविवार की रात हजारीबाग के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता और शंकर मेहता गिरिडीह के बेंगाबाद से वापस अपने घर लौट रहे थे.

तीनों युवक बाइक पर सवार थे और Google Map का सहारा लेकर चल रहे थे. गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ता दिखाया तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गए, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. यहां आने पर तीनों को रास्ता नहीं समझ आया.शंकर नामक युवक ने बाइक से उतरकर नदी की धार को नापने की कोशिश की और इसी क्रम में वह बह गया. शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गए. लेकिन, वो भी नदी की तेज धार में बहने लगे. शंकर तो तैर नदी से बाहर निकल गया, जबकि आनंद और मनीष नदी की तेज धार में बह गए.

सोमवार को गोताखोरों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंद और मनीष मेहता का शव बरामद किया. हादसे के बाद उसरी नदी पर बने अस्थायी पुल को ध्वस्त करना शुरू किया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने बताया कि कि बरसात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस पुल को ध्वस्त किया जा रहा है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें :

गूगल मैप से रास्ता खोज रहा था शख्स, लेकिन गले पड़ गई मुसीबत

Last Updated : Jul 3, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.