ETV Bharat / science-and-technology

Twitter Bug: 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' दिखाने वाले बग को ट्विटर ने किया ठीक - माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर

ट्विटर पर This tweet Is Unavailable Bug से यूजर्स बीते कुछ दिनों से परेशान हो गये थे. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि बग को हटा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Twitter Bug
ट्विटर पर बग
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 12:43 PM IST

सैन फ्रांसिस्कोः ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को यह ट्वीट अनुपलब्ध है दिखाने वाले बग को ठीक कर दिया है. एक यूजर ने ट्वीट किया: हम फीड में ज्यादा से ज्यादा ट्वीट्स पर 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' देख रहे हैं, लेकिन जब उस पर क्लिक करते हैं, तो ट्वीट दिखाई देता है. इसकी जानकारी मिलने के बाद ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म इस बग को हटाने के लिए काम शुरू कर दिया, जिसे सोमवार को हटा दिया गया. इस बारे में ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई है कि This tweet Is Unavailable Bug को ठीक कर लिया गया है.

एलन मस्क ने जवाब दिया: हमें लगता है कि हमने आज इस बग को ठीक कर दिया है. मस्क के पोस्ट पर कई यूजर्स ने बग से जुड़ा अपना स्टेटस शेयर किया. एक यूजर ने कहा, यह एक पुराना, 'Conservative Bug' है, जो एआई को पसंद नहीं, आने वाले ट्वीट्स को गायब कर देता है. सालों पहले यह रेगुलर चीज थी. पिछले साल दिसंबर में, भारत समेत दुनिया भर में ट्विटर डाउन हो गया था, मस्क ने कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को रफ्तार देने के लिए बैकएंड बदलावों के चलते आउटेज हो गया था.

कुछ यूजर्स के टाइमलाइन्स रिफ्रेश नहीं हुई और कई अकाउंट्स को गैर-मौजूद के रूप में दिखाया गया. साथ ही, प्लेटफॉर्म ने कई यूजर्स को एरर मैसेज दिखाए, कुछ गलत हो गया, लेकिन चिंता न करें यह आपकी गलती नहीं है. फिर से प्रयास करें. बता दें कि ट्विटर की ओर से हाल के दिनों में कई तकनीकि और वित्तीय बदलाव किया गया है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Twitter Blue Tick Users के लिए बड़ी खुशखबरी, एलन मस्क ने किया ये ऐलान

सैन फ्रांसिस्कोः ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को यह ट्वीट अनुपलब्ध है दिखाने वाले बग को ठीक कर दिया है. एक यूजर ने ट्वीट किया: हम फीड में ज्यादा से ज्यादा ट्वीट्स पर 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' देख रहे हैं, लेकिन जब उस पर क्लिक करते हैं, तो ट्वीट दिखाई देता है. इसकी जानकारी मिलने के बाद ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म इस बग को हटाने के लिए काम शुरू कर दिया, जिसे सोमवार को हटा दिया गया. इस बारे में ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई है कि This tweet Is Unavailable Bug को ठीक कर लिया गया है.

एलन मस्क ने जवाब दिया: हमें लगता है कि हमने आज इस बग को ठीक कर दिया है. मस्क के पोस्ट पर कई यूजर्स ने बग से जुड़ा अपना स्टेटस शेयर किया. एक यूजर ने कहा, यह एक पुराना, 'Conservative Bug' है, जो एआई को पसंद नहीं, आने वाले ट्वीट्स को गायब कर देता है. सालों पहले यह रेगुलर चीज थी. पिछले साल दिसंबर में, भारत समेत दुनिया भर में ट्विटर डाउन हो गया था, मस्क ने कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को रफ्तार देने के लिए बैकएंड बदलावों के चलते आउटेज हो गया था.

कुछ यूजर्स के टाइमलाइन्स रिफ्रेश नहीं हुई और कई अकाउंट्स को गैर-मौजूद के रूप में दिखाया गया. साथ ही, प्लेटफॉर्म ने कई यूजर्स को एरर मैसेज दिखाए, कुछ गलत हो गया, लेकिन चिंता न करें यह आपकी गलती नहीं है. फिर से प्रयास करें. बता दें कि ट्विटर की ओर से हाल के दिनों में कई तकनीकि और वित्तीय बदलाव किया गया है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Twitter Blue Tick Users के लिए बड़ी खुशखबरी, एलन मस्क ने किया ये ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.