ETV Bharat / science-and-technology

टीसीएल ने भारत में ऑडियो एक्सेसरीज सेगमेंट में किया प्रवेश - premium wired over the ear Headphones

चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन के लॉन्च के साथ, भारत के ऑडियो एक्सेसरीज सेगमेंट में प्रवेश किया. टीसीएल ने वायर्ड इन-ईयर हेडफोन में एसओसीएल100, एसओसीएल200, एसओसीएल300, एसीटीवी100 को लॉन्च किया. वहीं प्रीमियम वायर्ड ओवर-द-ईयर हेडफोन में एमटीआरओ200, ईएलआईटी400एनसी को लॉन्च किया.

टीसीएल, TCL enters into audio accessories segment
भारत में ऑडियो एक्सेसरीज सेगमेंट में प्रवेश कर रहा है टीसीएल
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्ली : टीसीएल ने वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन सहित कई ऑडियो प्रोजक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ, भारत में ऑडियो सेगमेंट में अपने विस्तार की घोषणा की. कंपनी ने वायर्ड इन-ईयर हेडफोन में एसओसीएल100, एसओसीएल200, एसओसीएल300 और एसीटीवी100 को लॉन्च किया.

वहीं, प्रीमियम वायर्ड ओवर-द-ईयर हेडफोन में एमटीआरओ200, ईएलआईटी400एनसी और हाई-एनर्जी वायरलेस नेकबैंड स्टाइल इन-ईयर हेडफोन्स में एसओसीएल200बीटी, एसीटीवी100बीटी, ईएलआईटी200एनसी को लॉन्च किया.

कंपनी के अनुसार, यह उन प्रोजक्ट्स की एक पूरी सीरीज है, जिसकी स्मार्ट क्षमताओं के साथ कोई समझौता नहीं किया है और यह सही कीमतों में उपलब्ध हैं.

टीसीएल मोबाइल के कंट्री मैनेजर (भारतीय उपमहाद्वीप) सुनील वर्मा ने एक बयान में कहा कि जहां तक नवाचार और डिजाइन की बात है तो टीसीएल उत्पादों को बहुमुखी माना जाता है.

उन्होंने कहा कि इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए हमने ऑडियो सेगमेंट में प्रवेश किया है और युवा भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑडियो सेगमेंट में कई उत्पादों की घोषणा की है.

पढ़ें- सोनी एसआरएस-आरए3000 वायरलेस स्पीकर लॉन्च, जानें फीचर्स

इसके अलावा, कंपनी ने टीसीएल ईएलआईटी200एनसी इन-ईयर हेडफोन और टीसीएल ईएलआईटी400एनसी, एमटीआर200 ऑन-ईयर ईयरबड हेडफोन की भी घोषणा की.

पूरी रेंज ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ फ्लिपकार्ट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

नई दिल्ली : टीसीएल ने वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन सहित कई ऑडियो प्रोजक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ, भारत में ऑडियो सेगमेंट में अपने विस्तार की घोषणा की. कंपनी ने वायर्ड इन-ईयर हेडफोन में एसओसीएल100, एसओसीएल200, एसओसीएल300 और एसीटीवी100 को लॉन्च किया.

वहीं, प्रीमियम वायर्ड ओवर-द-ईयर हेडफोन में एमटीआरओ200, ईएलआईटी400एनसी और हाई-एनर्जी वायरलेस नेकबैंड स्टाइल इन-ईयर हेडफोन्स में एसओसीएल200बीटी, एसीटीवी100बीटी, ईएलआईटी200एनसी को लॉन्च किया.

कंपनी के अनुसार, यह उन प्रोजक्ट्स की एक पूरी सीरीज है, जिसकी स्मार्ट क्षमताओं के साथ कोई समझौता नहीं किया है और यह सही कीमतों में उपलब्ध हैं.

टीसीएल मोबाइल के कंट्री मैनेजर (भारतीय उपमहाद्वीप) सुनील वर्मा ने एक बयान में कहा कि जहां तक नवाचार और डिजाइन की बात है तो टीसीएल उत्पादों को बहुमुखी माना जाता है.

उन्होंने कहा कि इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए हमने ऑडियो सेगमेंट में प्रवेश किया है और युवा भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑडियो सेगमेंट में कई उत्पादों की घोषणा की है.

पढ़ें- सोनी एसआरएस-आरए3000 वायरलेस स्पीकर लॉन्च, जानें फीचर्स

इसके अलावा, कंपनी ने टीसीएल ईएलआईटी200एनसी इन-ईयर हेडफोन और टीसीएल ईएलआईटी400एनसी, एमटीआर200 ऑन-ईयर ईयरबड हेडफोन की भी घोषणा की.

पूरी रेंज ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ फ्लिपकार्ट और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Feb 23, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.