हैदराबाद: रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता इंजीनियर और इनोवेटर सोनम वांगचुक को शनिवार को 20वां उपेंद्र नाथ ब्रह्मा सोल्जर ऑफ ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 मिला. सोनम वांगचुक असम के कोकराझार जिले में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया. ये समारोह उपेंद्र नाथ ब्रह्मा ट्रस्ट (यूएनबीटी) और ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) की तरफ से आयोजित किया गया था.
बीटीआर के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो, कैबिनेट मंत्री उरखाओ ग्वरा ब्रह्मा, द असम ट्रिब्यून के कार्यकारी संपादक प्रशांत ज्योति बरुआ, बोडो साहित्य सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरथ नारजारी, एबीएसयू के अध्यक्ष देपेन बोरो और यूएनबी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुबंग बसुमतारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
सोनम वांगचुक ने कहा कि इस दुनिया में आदिवासी लोगों की बहुत अहम भूमिका है जो अपनी परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखते हैं. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है कि एक जनजाति को दूसरे जनजाति से सम्मान मिल रहा है. सोनम वांगचुक को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ दो लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया. ये पुरस्कार हर साल यूएन ब्रह्मा ट्रस्ट की तरफ से दिया जाता है.
सोनम वांगचुक ने कहा कि असम के बोडोलैंड इलाके या उनके मूल लद्दाख के लोगों की पारंपरिक संस्कृति में देश की संपत्ति में योगदान करने की क्षमता है. सोनम वांगचुक एक इंजीनियर, इनोवेटर और शिक्षा सुधारवादी हैं। वे लद्दाख के छात्र शैक्षिक और सांस्कृतिक मूवमेंट के संस्थापक-निदेशक हैं, जिसकी स्थापना 1988 में छात्रों के एक समूह ने की थी. बॉलीवुड फिल्म 'थ्री इडियट्स' उनकी वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है.