मनसा (पंजाब): मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक को हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाने पर एक संदिग्ध अकांउट से धमकी मिली कि अगर सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकांउट का एक्सेस उसे नहीं दिया गया तो उनके पिता बलकौर सिंह की भी हत्या कर दी जाएगी. मामले को लेकर बलकौर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15888835_collage.jpg)
असल में सिद्धू मूसेवाला के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले प्रशंसक को पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरे कॉल आए और कहा गया कि अगला टारगेट सिद्धू के पिता बलकौर सिंह होंगे. वहीं सोशल मीडिया पर एक संदिग्ध अकांउट से उसे सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिली जिसके बाद उसने बलकौर सिंह से संपर्क कर सारी बात बताई.
यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : शूटर अंकित और सचिन को पंजाब पुलिस कि ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया
इसके पीछे की वजह उनका अपने बेटे के लिए सरकार और प्रशासन से न्याय मांगने और संबंधित आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग करना बताया जा रहा है. गौरतलब है कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टरों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद उनका परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. मामले में अब तक शूटर समेत कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी और कुछ की धरपकड़ अब भी की जा रही है.