नई दिल्ली : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ऑटोमेटेड कैप्शन नाम का नया फीचर पर काम कर रहा है. फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. इसके अलावा कंपनी वॉइस ट्वीट फीचर पर भी काम कर रही है.
इन फीचर्स को लेकर कंपनी के प्रोडक्ट लीड केवॉन बेक्पोर (Kayvon Beykpour) और वाइस-प्रेसिडेंट दलाना ब्रैंड (Dalana Brand) ने कहा, 'हम इन फीचर्स के लिए अन्य कंपनियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं हमने इंटरव्यू और सर्वे के माध्यम से दिव्यांगों का फीडबैक भी लिया है.'
ट्विटर ने अपने नए प्रोडक्ट और फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए पिछले सप्ताह एक्सेसिबिलिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और एक्सपीरिएंस एक्सेसिबिलिटी टीम तैयार की है.
पढ़ें :- सैमसंग ने लॉन्च की विंड-फ्री एसी की नई रेंज
एक्सेसिबिलिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टीम कंपनी के लक्ष्य और प्रगति को लगातार मॉनिटर करेगी. वहीं, दूसरी तरफ एक्सपीरिएंस एक्सेसिबिलिटी टीम नए और पुराने फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए उसपर काम करेगी. इसके साथ ही इस टीम पर प्लेटफॉर्म को यूजर-फ्रेंडली बनाने का भी जिम्मा है.