ETV Bharat / science-and-technology

आईएफए: ऑनर ने जारी की नई स्मार्टवॉच और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप - ऑनर वॉच जीएस प्रो

हूवाई के स्वामित्व वाले टेक ब्रांड ऑनर ने बर्लिन में आईएफए इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपने नए उत्पादों का खुलास किया है, जिसमें टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए नई स्मार्टवॉच और हाई-परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप है. स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर, 8 अक्टूबर को दो नए स्मार्टवॉच वॉच ईएस और वॉच जीएस प्रो के साथ भारत में अपने वियरेवल पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है.

HONOR
ऑनर
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

बर्लिन/ जर्मनी: बर्लिन में आयोजित आईएफए शो में चीनी टेक ब्रांड ने अपने नए प्रोडक्ट का खुलासा किया है. जिसे लेकर ऑनर को उम्मीद है कि यह स्मार्टवॉच टेक्नॉलॉजी प्रेमियों और खेल प्रेमियों की नजर में आएगी.

ऑनर के नए प्रोडक्ट

अकबर बताते हैं कि ऑनर की घड़ियां जीएस प्रो केवल फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि यह वास्तव में बाहरी रोमांच के लिए आपकी अच्छी साथी हैं. जिसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं : -

Honor Watch GS Pro
ऑनर वॉच जीएस प्रो
  • ऑनर जर्मनी के मार्केटिंग के प्रमुख फहत अकबे बताते है कि यह स्मार्ट घड़ी इस कंपनी की पहली तेज स्मार्टवाच है.
  • ऑनर का दावा है कि यह घड़ी बहुत ही टिकाऊ है, जो 70 से -40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान का सामना कर सकती है.
  • यह पानी और नमक प्रतिरोधी है जो 25 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है.
  • हमने अपने प्रशंसकों के लिए इसमें तीन अलग-अलग आउटडोर मोड डाले है. हमने अनुभव को बढ़ाने के लिए विशिष्ट कार्यक्षमता का निर्माण किया है. यह तीन आउटडोर मोड लंबी पैदल यात्रा, स्कीइंग और तैराकी हैं.
  • इसमें स्कीयर, हाइकर्स और ढलान की जानकारी के लिए नेविगेशनल फंक्शन है. इसके साथ ही इश जीएस प्रो में 100 से अधिक वर्कआउट मोड हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात सितंबर से उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 249.90 यूरो (लगभग 295 डालर) होगी.

ऑनर की हेंड वॉच ईएस के शोकेश के लिए टेक ब्रांड आईफा का उपयोग कर रहा है. जिसकी विशेषताएं इस प्रकार हैं : -

Honor Watch ES
ऑनर वॉच ईएस
  • यह एक फैशन फिटनेस डिवाइस के रूप में मार्केट में आई है.
  • इसमें बैटरी बैकअप 10 दस दिन का है. इसमें 95 वर्कआउट मोड हैं और इसमें आप 200 से ज्यादा थीम चेंज कर सकते हैं.
  • ऑनर वॉच ईएस की भी सात सितंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत 99.90 यूरो (लगभग 118 डालर) होगी.

इन्डस्ट्री के सूत्रों के अनुसार,ऑनर वॉच ईएस के10,000 रुपये के सेगमेंट के तहत आने की संभावना है जबकि वॉच जीएस प्रो 20,000 रुपये के आसपास आएगा.

ऑनर मैजिकबुक प्रो लॉन्च कर रहा है. जानिए इसकी विशेषताएं : -

Magicbook pro
मैजिकबुक प्रो
  • हाई परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप में 16.1 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले, एक हिडन कैमरा है जो कीबोर्ड की ओर पॉपअप होगा. इसके साथ ही इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है.
  • इसका वजन 1.7 किलोग्राम है और यह 16.9 मिलीमीटर मोटा है.
  • ऑनर के प्रोडक्ट मार्केटिंग अली कुरैशी का कहना है कि इसका उद्देश्य 'क्रिएटिव' है.
  • कंपनी इसमें 100 प्रतिशत sRGB डिस्प्ले दे रही है जो मैजिकबुक सीरीज प्रदान कर रहे हैं. इसमें आप आसानी से फोटो और वीडियो एडिट कर सकते हैं. यह आपके जीवन में नए रंगों को भर देगा. जो आपकी क्रिएटिवीटी और बढ़ा देगा.
  • यह सात सितंबर को रिलीज होने वाली है, इसकी कीमत 899 यूरो (लगभग 1,065 डालर) है.
  • ऑनर मैजिकबुक सीरीज में दूसरे लैपटॉप से अपग्रेड वरजन जारी किया जा रहा है.
  • मैजिकबुक 14 की कीमत 749 यूरो (887 डालर) होगी. वहीं मैजिकबुक 15 की कीमत 699 यूरो (828 डालर) होगी.

आईएफए (IFA) इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड शो पांच सितंबर तक जारी रखने के लिए तैयार है. पूरे जर्मनी में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बाद भी वार्षिक बर्लिन ट्रेड फेयर आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें -अपने आप को रखना है खुश तो रूबी वैक्स से जानें टिप्स

बर्लिन/ जर्मनी: बर्लिन में आयोजित आईएफए शो में चीनी टेक ब्रांड ने अपने नए प्रोडक्ट का खुलासा किया है. जिसे लेकर ऑनर को उम्मीद है कि यह स्मार्टवॉच टेक्नॉलॉजी प्रेमियों और खेल प्रेमियों की नजर में आएगी.

ऑनर के नए प्रोडक्ट

अकबर बताते हैं कि ऑनर की घड़ियां जीएस प्रो केवल फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि यह वास्तव में बाहरी रोमांच के लिए आपकी अच्छी साथी हैं. जिसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं : -

Honor Watch GS Pro
ऑनर वॉच जीएस प्रो
  • ऑनर जर्मनी के मार्केटिंग के प्रमुख फहत अकबे बताते है कि यह स्मार्ट घड़ी इस कंपनी की पहली तेज स्मार्टवाच है.
  • ऑनर का दावा है कि यह घड़ी बहुत ही टिकाऊ है, जो 70 से -40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान का सामना कर सकती है.
  • यह पानी और नमक प्रतिरोधी है जो 25 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है.
  • हमने अपने प्रशंसकों के लिए इसमें तीन अलग-अलग आउटडोर मोड डाले है. हमने अनुभव को बढ़ाने के लिए विशिष्ट कार्यक्षमता का निर्माण किया है. यह तीन आउटडोर मोड लंबी पैदल यात्रा, स्कीइंग और तैराकी हैं.
  • इसमें स्कीयर, हाइकर्स और ढलान की जानकारी के लिए नेविगेशनल फंक्शन है. इसके साथ ही इश जीएस प्रो में 100 से अधिक वर्कआउट मोड हैं.
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात सितंबर से उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 249.90 यूरो (लगभग 295 डालर) होगी.

ऑनर की हेंड वॉच ईएस के शोकेश के लिए टेक ब्रांड आईफा का उपयोग कर रहा है. जिसकी विशेषताएं इस प्रकार हैं : -

Honor Watch ES
ऑनर वॉच ईएस
  • यह एक फैशन फिटनेस डिवाइस के रूप में मार्केट में आई है.
  • इसमें बैटरी बैकअप 10 दस दिन का है. इसमें 95 वर्कआउट मोड हैं और इसमें आप 200 से ज्यादा थीम चेंज कर सकते हैं.
  • ऑनर वॉच ईएस की भी सात सितंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत 99.90 यूरो (लगभग 118 डालर) होगी.

इन्डस्ट्री के सूत्रों के अनुसार,ऑनर वॉच ईएस के10,000 रुपये के सेगमेंट के तहत आने की संभावना है जबकि वॉच जीएस प्रो 20,000 रुपये के आसपास आएगा.

ऑनर मैजिकबुक प्रो लॉन्च कर रहा है. जानिए इसकी विशेषताएं : -

Magicbook pro
मैजिकबुक प्रो
  • हाई परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप में 16.1 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले, एक हिडन कैमरा है जो कीबोर्ड की ओर पॉपअप होगा. इसके साथ ही इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है.
  • इसका वजन 1.7 किलोग्राम है और यह 16.9 मिलीमीटर मोटा है.
  • ऑनर के प्रोडक्ट मार्केटिंग अली कुरैशी का कहना है कि इसका उद्देश्य 'क्रिएटिव' है.
  • कंपनी इसमें 100 प्रतिशत sRGB डिस्प्ले दे रही है जो मैजिकबुक सीरीज प्रदान कर रहे हैं. इसमें आप आसानी से फोटो और वीडियो एडिट कर सकते हैं. यह आपके जीवन में नए रंगों को भर देगा. जो आपकी क्रिएटिवीटी और बढ़ा देगा.
  • यह सात सितंबर को रिलीज होने वाली है, इसकी कीमत 899 यूरो (लगभग 1,065 डालर) है.
  • ऑनर मैजिकबुक सीरीज में दूसरे लैपटॉप से अपग्रेड वरजन जारी किया जा रहा है.
  • मैजिकबुक 14 की कीमत 749 यूरो (887 डालर) होगी. वहीं मैजिकबुक 15 की कीमत 699 यूरो (828 डालर) होगी.

आईएफए (IFA) इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड शो पांच सितंबर तक जारी रखने के लिए तैयार है. पूरे जर्मनी में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बाद भी वार्षिक बर्लिन ट्रेड फेयर आगे बढ़ रहा है.

पढ़ें -अपने आप को रखना है खुश तो रूबी वैक्स से जानें टिप्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.