नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एप्सन ने सोमवार को भारत में 4K PRO-UHD (अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन) प्रोजेक्टर लॉन्च किया. इस प्रोजेक्टर की शुरुआती कीमत 1,37,999 रुपये है.
इसे ब्लूटूथ का उपयोग करके साउंड बार और बाहरी स्पीकर का उपयोग करना भी आसान है. अब आप घर पर अत्याधुनिक, नए प्रोजेक्टर सुविधाओं के साथ स्क्रीन पर पॉप-अप करके फिल्म, खेल या खेल प्रतियोगिताओं आदि का आनंद ले सकते हैं.
एप्सन इंडिया के निदेशक (विजुअल प्रोडक्ट) सत्यनारायण पी ने कहा कि प्रोजेक्टर काफी उपयोगी है और उपभोक्ताओं के लिए पूरी तरह पैसा वसूल है. कई इनपुट और वायरलेस ऑडियो विकल्पों के साथ सुपर कंडक्टेड 4k सामग्री का आनंद ले सकते हैं.