हैदराबाद : अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे के बाद आने वाला ब्लैक फ्राइडे, इस साल, 27 नवंबर 2020 को है. यदि आप भारत से इस वर्ष के ब्लैक फ्राइडे की बिक्री के दौरान कुछ शानदार सौदे करना चाहते हैं, तो तैयारी शुरू करने का यह सही समय है. टेक शॉपिंग प्रेमियों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि ई कॉमर्स साइट्स और टेक कंपनियां ब्लैक फ्राइडे पर कई ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं. भारतीय भी इन ऑफर और डिस्काउंट का लाभ उठाकर, शॉपिंग कर सकते हैं. ब्लैक फ्राइडे 2020 पर मिलने वाले कुछ ऑफर इस प्रकार हैःं-
- ब्लैक फ्राइडे की डील में माइक्रोसॉफ्ट और सोनी के गेम कंसोल का इंतजार करने वाले लोगों को थोड़ी निराशा हो सकती है, क्योंकि एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और सीरीज एस उपलब्ध नहीं होंगे. इसकी वजह यह है कि एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और सीरीज एस कंसोल का प्री ऑर्डर, भारी संख्या में हुआ है. परिणाम स्वरूप, इसकी सप्लाई में कमी हो गयी है.
- इस सप्लाई की कमी को पूरा करने में अगले वर्ष अप्रैल तक का समय लग सकता है.
- पीएस4, एक्सबॉक्स वन और निंटेंडो स्विच पर आने वाले कुछ गेम पर 50 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.
- कुछ सीमित यूजर्स को सोनी, अपना पीएस 5 लॉन्च टाइटल भी सेल पर उपलब्ध करा रहा है. इतना ही नहीं, सोनी, प्लेस्टेशन प्लस की 12 महीने की मेंबरशिप पर भी 25% की छूट दे रहा है.
- बहुत से रिटेल विक्रेता जैसे, वेरी, क्यूरी पीसी वर्ल्ड, जॉन लेविस, सुपरड्रग, ओ 2, बूट्स और एओ ने भी अपनी सेल जल्दी ही शुरू कर दी है.
ब्लैक फ्राइडे पर शॉपिग करने के टिप्सः-
- शॉपिग के लिए पहले से प्लान बनाएं.
- जो भी सामान आपको खरीदना है, उसकी एक लिस्ट पहले से तैयार कर लें. इससे शॉपिंग करने में आसानी होगी.
- किसी भी सामान को खरीदने से पहले, उसकी लोकल (स्थानीय) कीमत के बारे में पता कर लें. इससे समान खरीदते समय, आप कीमतों की तुलना कर सकेंगे. यह आपको निर्णय लेने में मदद करेगा कि शॉपिंग करनी है या नहीं.
- जिस ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप शॉपिग करना चाहते हैं, उस पर शॉपिंग से पहले अपना अकाउंट बना लें.
- अकाउंट बनाने के बाद, शॉपिंग करने से पहले प्रोडक्ट की भारत में शिपिंग का जानकारी प्राप्त कर लें.
- जिस भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आप शॉपिंग करना चाहते हैं, उसपर समय से पहले लॉगइन कर लें. सामान के ऑनलाइन रेट और लोकल मार्केट रेट की तुलना करें.
- सामान को तभी खरीदें, जब मार्केट रेट और ऑनलाइन रेट में काफी अंतर हो. देश के बाहर से आने वाले प्रोडक्ट पर शिपिंग चार्ज और कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है. इसलिए अगर आपको अच्छी डील नहीं मिल रही है, तो शॉपिंग ना करना बेहतर होगा.
भारत में बहुत महंगे मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स को अमेरिका से कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है. ब्लैक फ्राइडे सेल से, भारत में बैठे-बैठे आप क्या-क्या खरीद सकते हैंः-
- वेब होस्टिंग
- डोमेन नेम
- वीपीएन सेवाएं
- मेमोरी कार्ड
- वायरलेस राउटर
- वर्क फ्रॉम होम एक्सेसरीज
- स्मार्ट होम प्रोडक्ट, आदि
ऐसे सामान जिनका वजन ज्यादा हो, उनकी शॉपिंग सोच-समझ कर करेिए. ज्यादा वजन वाले सामान की शिपिंग लागत आधिक होती है. एक और बात का ध्यान रखिए, जिन प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट हो, उनकी ही शॉपिंग करिए. साथ ही, भारत में शिपिंग करने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ही शॉपिंग करिए. भारत में शिपिंग करने वाली थर्ड पार्टी कूरियर कंपनियों की जानकारी होना भी जरूरी है. इससे आपको डिलीवरी आसानी से मिल सकती है.
शॉपिंग वाले इस ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत किसी और कारण से हुई थी. अगर इसका इतिहास देखें, तो यह उस समय को दर्शाता है, जब 24 सितंबर 1869 को गोल्ड मार्केट के गिरावट के कारण अमेरिका को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा था. दो वॉल स्ट्रीट फाइनेंसर, जे गोल्ड और जिम फिस्क ने मिलकर, अमेरिका का ज्यादातर सोना खरीद लिया. परिणाम स्वरूप, शेयर बाजार क्रैश हो गया.
पढ़ेंः भारत में टास्क मेट क्राउडसोर्सिंग पेड सेवा का परीक्षण कर रहा है गूगल