ETV Bharat / science-and-technology

एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी, एपिक गेम को हटाया - एपिक गेम

वर्डप्रेस के फाउंडिंग डेवलपर मैट मुलेनवेगएप्पल पर वर्डप्रेस का अपडेट देने की ऐबिलिटी बंद करने का आरोप लगाया है. एपल चाहता है कि इस एप में इन एप परचेज का ऑप्शन दिया जाए. किसी भी एप में जब इन एप परजेच का ऑप्शन दिया जाता है तो उससे एप्पल 30% का शेयर लेता है.

Apple apologises to WordPress
एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: वर्डप्रेस के फाउंडिंग डेवलपर मैट मुलेनवेग ने एप्पल पर वर्डप्रेस को अपडेट देने की ऐबिलिटी बंद करने का आरोप लगाया है.

मैट मुलेनवेग ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि आईओएस पर वर्डप्रेस एप में कुछ समय से अपडेट नहीं दिए जा रहे थे. अपडेट न देने की वजह यह है कि हमें एप्पल एप स्टोर की तरफ से लॉक कर दिया गया है. आईओएस पर वर्डप्रेस का जो एप है, उसमें इन एप परचेज नहीं है. यानी इस एप की सर्विस यूज करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं.

Apple apologises to WordPress
एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी

इस एप में डोमेन नेम खरीदने का भी ऑप्शन नहीं है और यहां फ्री में वेबसाइट बनाए जा सकते हैं. चूंकि यह ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, इसलिए एप पर कुछ भी सेल नहीं किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ एप्पल ने इस वजह से इस एप का अपडेट लिमिट किया है, क्योंकि एप्पल चाहता है कि इस एप में इन एप परचेज का ऑप्शन दिया जाए. किसी भी एप में जब इन एप परजेच का ऑप्शन दिया जाता है तो उससे एप्पल 30% का शेयर लेता है.

Apple apologises to WordPress
एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी

अब एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी है और इस एप के ऑटोमैटिक अपडेट की इजाजत दे दी है.

Epic गेम्स के साथ भी चल ही है इसी तरह की फाइट

एपिक गेम को एप्पल ने एप स्टोर से हटा लिया है. वजह यह है कि इस गेमिंग एप ने सभी ट्रांजैक्शन एप स्टोर के जरिए नहीं, बल्कि अलग रीडाइरेक्ट लिया. एप्पल इन एप परजेच वाले एप से 30% का शेयर लेता है. ऐसे में एप्पल ने पॉलिसी का उल्लंघन बता कर इसे एप स्टोर से हटा दिया है. हालांकि इस मामले में एपिक गेम ने एपल को चैलेंज भी किया है.

सैन फ्रांसिस्को: वर्डप्रेस के फाउंडिंग डेवलपर मैट मुलेनवेग ने एप्पल पर वर्डप्रेस को अपडेट देने की ऐबिलिटी बंद करने का आरोप लगाया है.

मैट मुलेनवेग ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि आईओएस पर वर्डप्रेस एप में कुछ समय से अपडेट नहीं दिए जा रहे थे. अपडेट न देने की वजह यह है कि हमें एप्पल एप स्टोर की तरफ से लॉक कर दिया गया है. आईओएस पर वर्डप्रेस का जो एप है, उसमें इन एप परचेज नहीं है. यानी इस एप की सर्विस यूज करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं.

Apple apologises to WordPress
एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी

इस एप में डोमेन नेम खरीदने का भी ऑप्शन नहीं है और यहां फ्री में वेबसाइट बनाए जा सकते हैं. चूंकि यह ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, इसलिए एप पर कुछ भी सेल नहीं किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ एप्पल ने इस वजह से इस एप का अपडेट लिमिट किया है, क्योंकि एप्पल चाहता है कि इस एप में इन एप परचेज का ऑप्शन दिया जाए. किसी भी एप में जब इन एप परजेच का ऑप्शन दिया जाता है तो उससे एप्पल 30% का शेयर लेता है.

Apple apologises to WordPress
एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी

अब एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी है और इस एप के ऑटोमैटिक अपडेट की इजाजत दे दी है.

Epic गेम्स के साथ भी चल ही है इसी तरह की फाइट

एपिक गेम को एप्पल ने एप स्टोर से हटा लिया है. वजह यह है कि इस गेमिंग एप ने सभी ट्रांजैक्शन एप स्टोर के जरिए नहीं, बल्कि अलग रीडाइरेक्ट लिया. एप्पल इन एप परजेच वाले एप से 30% का शेयर लेता है. ऐसे में एप्पल ने पॉलिसी का उल्लंघन बता कर इसे एप स्टोर से हटा दिया है. हालांकि इस मामले में एपिक गेम ने एपल को चैलेंज भी किया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.