सैन फ्रांसिस्को: वर्डप्रेस के फाउंडिंग डेवलपर मैट मुलेनवेग ने एप्पल पर वर्डप्रेस को अपडेट देने की ऐबिलिटी बंद करने का आरोप लगाया है.
मैट मुलेनवेग ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि आईओएस पर वर्डप्रेस एप में कुछ समय से अपडेट नहीं दिए जा रहे थे. अपडेट न देने की वजह यह है कि हमें एप्पल एप स्टोर की तरफ से लॉक कर दिया गया है. आईओएस पर वर्डप्रेस का जो एप है, उसमें इन एप परचेज नहीं है. यानी इस एप की सर्विस यूज करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं.
इस एप में डोमेन नेम खरीदने का भी ऑप्शन नहीं है और यहां फ्री में वेबसाइट बनाए जा सकते हैं. चूंकि यह ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, इसलिए एप पर कुछ भी सेल नहीं किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ एप्पल ने इस वजह से इस एप का अपडेट लिमिट किया है, क्योंकि एप्पल चाहता है कि इस एप में इन एप परचेज का ऑप्शन दिया जाए. किसी भी एप में जब इन एप परजेच का ऑप्शन दिया जाता है तो उससे एप्पल 30% का शेयर लेता है.
अब एप्पल ने वर्डप्रेस से माफी मांगी है और इस एप के ऑटोमैटिक अपडेट की इजाजत दे दी है.
Epic गेम्स के साथ भी चल ही है इसी तरह की फाइट
एपिक गेम को एप्पल ने एप स्टोर से हटा लिया है. वजह यह है कि इस गेमिंग एप ने सभी ट्रांजैक्शन एप स्टोर के जरिए नहीं, बल्कि अलग रीडाइरेक्ट लिया. एप्पल इन एप परजेच वाले एप से 30% का शेयर लेता है. ऐसे में एप्पल ने पॉलिसी का उल्लंघन बता कर इसे एप स्टोर से हटा दिया है. हालांकि इस मामले में एपिक गेम ने एपल को चैलेंज भी किया है.