हैदराबाद : इस सप्ताह की विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरें इस प्रकार हैं.
लाल ग्रह पर उतरा नासा का रोवर, पहली तस्वीर जारी
नासा का पर्सिवरेंस (Perseverance) रोवर शुक्रवार को मंगल ग्रह की सतह पर सफलता पूर्वक लैंड कर गया. रोवर ने भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर मंगल पर लैंड किया. लैंड करने के बाद नासा ने लाल ग्रह से रोवर की पहली तस्वीर जारी की है. पूरा पढ़ें
नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी
नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था. नासा के पर्सेविरेंस रोवर मिशन की कामयाबी की कुछ तस्वीरें रोवर के कैमरों ने भेजी है. कुछ तस्वीरों के साथ साथ, एक रंगीन सेल्फी भी, इसमें शामिल है. मंगल ग्रह के धरातल पर उतरने से ठीक पहले की तस्वीरों को भी रोवर ने कैमरों में कैद किया था. मंगल ग्रह पर पर्सेविरेंस रोवर के मिशन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य खगोल विज्ञान है, जिसमें प्राचीन सूक्ष्मजीव जीवन के संकेतों की खोज शामिल है. पूरा पढ़ें
जानिए कौन हैं, नासा की इंजीनियर डॉ स्वाति मोहन, जिन्होंने निभाई बड़ी भूमिका
नासा की इंजीनियर डॉ स्वाति मोहन ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की और एयरोनॉटिक्स/एस्ट्रोनॉटिक्स में एमआईटी से एमएस और पीएचडी पूरी की. पूरा पढ़ें
मंगल के जेजेरो क्रेटर पर कल उतरेगा नासा का रोवर
मार्स 2020 पर्सियवरेंस मिशन नासा का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी मंगल रोवर मिशन है. यह मिशन इस बात का पता लगाने के लिए है कि क्या मंगल पर पहले कभी जीवन था या नहीं. पूरा पढ़ें
गूगल ने नासा रोवर की लैंडिंग का वर्चुअली आतिशबाजी कर मनाया जश्न
नासा रोवर की लैंडिंग की सफलता के सराहने के हुए गूगल ने अपने पेज पर वर्चुअली आतिशबाजी की है. जैसे ही कोई व्यक्ति गूगल पर पर्सीवरेंस रोवर, पर्सीवरेंस को सर्च करता है, तो इस पेज पर वर्चुअल आतिशबाजी होने लगती है. भारतीय अमेरिकी स्वाति मोहन ने इस रोवर की सफल लैंडिंग का वर्चुअल तौर पर नेतृत्व किया था. पूरा पढ़ें
भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए12, जानें फीचर्स
सैमसंग ने भारत में अपनी ए-सीरीज के एक नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए12 को पेश किया. यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट्स; 4GB और 64GB, 4GB और 128GB में आता है. गैलेक्सी ए12 की कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5-इंच एचडी+इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले, क्वाड-कैमरा सेटअप, मिडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर, 5000एमएएच की बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें
एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट के जानें फीचर्स
उपयोग करने में आसान, वजन में हल्के एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट कानों पर अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं. इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; इसका वजन 1आउन्स यानि 312 ग्राम है, 15 घंटों तक इसकी बैटरी चलती है, इसके इयरकप्स बहुत सॉफ्ट हैं,आदि. एक्सबाॅक्स एक्सेसरीज ऐप का उपयोग भी आप इस हेडसेट के साथ कर सकते हैं. एक्सबाॅक्स सीरीज एक्स और एस, एक्सबाॅक्स वन और जो कम्प्यूटर्स विंडोज10 पर चलते हैं, इन सब पर भी आप इस एक्सबॉक्स वायरलेस हेडसेट का उपयोग कर सकते हैं. पूरा पढ़ें
ट्रंप के कैम्पेन ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया
डोनाल्ड ट्रंप के कैम्पेन ऐप (2020) ने हाल ही में काम करना बंद कर दिया है. इसमें कोइ अपडेटस नहीं देखे गए. इसी कारण से गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है.प्ले स्टोर वर्जन को 30 अक्टूबर के बाद से ही अपडेट नहीं किया गया था. ऐप को पहली बार साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के पहले चुनाव अभियान के दौरान लॉन्च किया गया था. वैसे, ऐप के आईओएस वर्जन को अभी भी लोड किया जा सकता है. पूरा पढ़ें
रियलमी रेस को 'जीटी 5जी' के रूप में 4 मार्च को किया जाएगा लॉन्च
रियलमी जीटी रियलमी ब्रांड के टैगलाइन 'डेयर टू लीप' पर आधारित है. यह नया स्मार्टफोन क्वाॅलकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. खासकर गेम्स और कम्युनिकेशन के लिए तो यह वाकई में लाजवाब साबित हो सकता है. कंपनी ने बताया कि 4 मार्च को रियलमी जीटी का लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन के डिजाइन और इसके फीचर्स के चलते, युवा खुद को इस स्मार्टफोन से जोड़ पाएगें. पूरा पढ़ें
'गलत सूचना प्रसार मामले में सुनवाई का सामना करेंगे जुकरबर्ग, पिचाई, डोर्सी
25 मार्च को अमेरिकी सदन में होने वाली सुनवाई में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी से पूछताछ की जाएगी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना के संबंध में यह पूछताछ होगी. 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा और हमले के मद्देनजर कंपनियों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बाद, टेक दिग्गजों की यह पहली सुनवाई होगी. पूरा पढ़ें
40 लाख से अधिक हुई ट्विटर के स्वदेशी विकल्प कू के यूजर्स की संख्या
भारत सरकार से चेतावनी मिलने के बाद भी, ट्विटर ने 1400 विवादास्पद अकाउंट्स को नहीं हटाया. नतीजतन, कू ऐप को लोगों ने ट्विटर के विकल्प के तौर पर धड़ाधड़ डाउनलोड करना शुरू कर दिया. आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज में सोशल नेटवर्किंग की कैटगरी में दूसरे नंबर पर आने वाला कू ऐप से लगभग 10 महीनों में ही 40 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड गए हैं. तेजी से बढ़ते वर्नाक्यूलर प्लेटफॉर्म कू ने खुद को एक व्यक्तिगत अपडेट के साथ ही राय साझा करने वाली माइक्रो-ब्लॉगिंग सेवा के तौर पर बताया है. पूरा पढ़ें
गैलीलियो गैलीली की 379वीं वर्षगांठ पर जानें रोचक बातें
गैलीलियो गैलीली को ऑब्जर्वेशन खगोल विज्ञान के संस्थापक, आधुनिक भौतिकी (फिजिक्स) के जनक, वैज्ञानिक पद्धति (तरीके) के जनक और आधुनिक विज्ञान के जनक के नाम से जाना जाता है. गैलीलियो का जन्म 15 फरवरी, 1564 को टस्कनी के पीसा में हुआ था.इन्होंने स्ट्रिंग और कम वजन के पेंडुलम बनाए. गैलीलियो ने टेलीस्कोप की एक सीरीज भी बनाई थी, जिसका ऑप्टिकल प्रदर्शन डच इंस्ट्रूमेंट की तुलना में काफी बेहतर था. उन्होंने अपनी टेलीस्कोप्स से कई बड़ी खगोलीय खोज की. पूरा पढ़ें
एप्पल एयरटैग्स और आईपैड प्रो मार्च में लॉन्च हो सकते हैं: रिपोर्ट
एप्पल, ब्लूटूथ-आधारित आइटम ट्रैकर एप्पल एगरटैग्स और आईपैड प्रो के मार्च में लॉन्च कर सकता है. मैकरूमर्स की रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि एक वर्चुअल इवेंट एयरटैग्स और ब्रांड नए आईपैड प्रो मॉडल की घोषणा की जाएगी. एप्पल एगरटैग्स, यूजर्स को उनकी चाबी, बटुआ, बैकपैक्स जैसे अन्य सामान का पता लगाने में मदद करेगा. वहीं अगर आईपैड प्रो की बात करें, तो यह मॉडल मिनी-एलईडी डिस्प्ले और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है. पूरा पढ़ें
अमेजन पर प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट बेच रहीं फर्जी रिव्यू
अमेजन पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर कई वेबसाइट्स फर्जी रिव्यू को बेच रही है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह वेबसाइट्स लोगों को नकली रिव्यू के बदले फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं. विक्रेता इन नकली रिव्यू को 15 पाउंड में खरीद सकते हैं. जो लोग फर्जी रिव्यू लिखते हैं उन्हें इस काम के लिए या तो पैसे मिलते हैं या प्रोडक्ट्स बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं. पूरा पढ़ें
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर संग आ सकता है एप्पल आईफोन 13
एप्पल की तरफ से अपने आईफोन 13 के लाइनअप को अगले साल पेश करने की बात कही जा रही है. हालिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि आगामी सीरीज को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ पेश किया जा सकता है. इससे नोटिफिकेशन वगैरह देखने के लिए स्क्रीन को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस फीचर के तहत जैसे ही आप किसी नोटिफिकेशन को रिसीव करेंगे, तो पूरी स्क्रीन में लाइट नहीं जलेगी, बल्कि आपको सिर्फ नोटिफिकेशन का आइकन नजर आएगा. पूरा पढ़ें