ETV Bharat / science-and-technology

रियलमी ने भारत में पेश किए दो नए नारजो स्मार्टफोन

रियलमी ने दो नए स्मार्टफोन, रियलमी नारजो 30 5जी और रियलमी नारजो 30 को भारत में लॉन्च किया है. रियलमी नारजो 30 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्पले दी गई है. रियलमी नारजो 30 दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आता है.

रियलमी, Realme
रियलमी ने भारत में पेश किए दो नए नारजो स्मार्टफोन
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए स्मार्टफोन नारजो 30 5जी और रियलमी नारजो 30 पेश किए. 15,999 रुपये की कीमत पर रियलमी नारजो 30 5जी रेसिंग डिजाइन से प्रेरित दो रंगों में 6जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होगा, जिसमें रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू शामिल है.

इसकी पहली सेल 30 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों पर होनी है.

रियलमी नारजो 30 दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आता है. यह 29 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के साथ ही मेनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी इंडिया एवं यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा, रियलमी नारजो 30 5जी और रियलमी नारजो 30 दोनों के लॉन्च से यूजर, विशेष रूप से युवा गेमर्स, इन अद्भुत प्रोसेसर और बैटरी एन्हांसमेंट(बैटरी की क्षमता मे सुधार) सुविधाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए गए चरम प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे.

सेठ ने कहा, रियलमी इस साल भारत में 5जी लीडर बनने के लिए कृतसंकल्प है और रियलमी नारजो 30 5जी, सबसे किफायती 6 जीबी 5जी स्मार्टफोन, रियलमी को भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के विकास के अगले चरण में कदम रखने की अनुमति देगा.

रियलमी नारजो 30 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्पले दी गई है.

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें स्मार्ट 5जी बिजली की बचत और अद्वितीय गतिशील रैम विस्तार तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है.

रियलमी नारजो 30 5जी यूआई 2.0 के साथ आता है, जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राॉएड 11 पर आधारित है.

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 6.5 इंच का डिस्पले दिया गया है, जिसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है. इसमें शक्तिशाली 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बड़ी बैटरी दी गई है.

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए स्मार्टफोन नारजो 30 5जी और रियलमी नारजो 30 पेश किए. 15,999 रुपये की कीमत पर रियलमी नारजो 30 5जी रेसिंग डिजाइन से प्रेरित दो रंगों में 6जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होगा, जिसमें रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू शामिल है.

इसकी पहली सेल 30 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों पर होनी है.

रियलमी नारजो 30 दो वैरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट में क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में आता है. यह 29 जून को रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के साथ ही मेनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट, रियलमी इंडिया एवं यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा, रियलमी नारजो 30 5जी और रियलमी नारजो 30 दोनों के लॉन्च से यूजर, विशेष रूप से युवा गेमर्स, इन अद्भुत प्रोसेसर और बैटरी एन्हांसमेंट(बैटरी की क्षमता मे सुधार) सुविधाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए गए चरम प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे.

सेठ ने कहा, रियलमी इस साल भारत में 5जी लीडर बनने के लिए कृतसंकल्प है और रियलमी नारजो 30 5जी, सबसे किफायती 6 जीबी 5जी स्मार्टफोन, रियलमी को भारत में 5जी टेक्नोलॉजी के विकास के अगले चरण में कदम रखने की अनुमति देगा.

रियलमी नारजो 30 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5जी प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्पले दी गई है.

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें स्मार्ट 5जी बिजली की बचत और अद्वितीय गतिशील रैम विस्तार तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है.

रियलमी नारजो 30 5जी यूआई 2.0 के साथ आता है, जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राॉएड 11 पर आधारित है.

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इसमें 6.5 इंच का डिस्पले दिया गया है, जिसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है. इसमें शक्तिशाली 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बड़ी बैटरी दी गई है.

पढे़ंः बेहतर 5जी सॉल्यूशंस के लिए नए चिपसेट का अनावरण कर रहा है सैमसंग

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.