नई दिल्लीः कैनलीज ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट रिपोर्ट के अनुसार 2020 के चौथे क्वाॅटर में स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 15 क्षेत्रों में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक ब्रांड् के रूप में उभरा है. चौथे नंबर पर रियलमी ने अपना दबदबा कायम रखा है.
एक तरफ 2020 के चौथे क्वाटर में दक्षिण पूर्व एशिया में रियलमी सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक रहा. दूसरी तरफ, कंपनी ने फिलीपींस में तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं थाईलैंड और म्यांमार जैसी बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में साल-दर-साल 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को रियलमी बनाए रखा.
भारत में रियलमी 12% बाजार में हिस्सेदारी के साथ, टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना गया. इतना ही नहीं, रियलमी ने ग्रीस, चेक रिपब्लिक और रूस सहित कुछ यूरोपीय बाजारों में भी टॉप पांच स्मार्टफोन ब्रांड्स में अपनी जगह बनाई.
रियलमी ने रूस में 338 प्रतिशत की सलाना बढ़ोतरी की.
कंपनी के अनुसार 'डेयर टू लीप' स्पिरिट, उल्लेखनीय कीमतें, बेहतरीन प्रदर्शन, एस्थेटिक्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया. इन्हीं कारणों के चलते, कंपनी ने यह मकाम हासिल किया है.
ये भी पढ़ेंः 'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' अब फ्लिपकार्ट पर
इनपुट-आईएएनएस