नई दिल्ली :अमेरिका स्थित इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड वेस्टिंगहाउस ने मंगलवार को भारत में पांच नए QLED Smart Google TV लॉन्च किए. कंपनी ने लीडिंग ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के सहयोग से 10499 रुपये की शुरुआती कीमत पर W2 Series 32 inch HD रेडी, 43 इंच और 40 इंच एफएचडी और क्वांटम सीरीज के 50 इंच और 55 इंच 4000 जीटीवी का अनावरण किया.
Westinghouse Electric Corporation के सीओओ जेम्स लुईस ने एक बयान में कहा, "हम भारतीय बाजार में टीवी के विस्तार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. एक शक्तिशाली ब्रांड के रूप में, Westinghouse भारतीय उपभोक्ताओं को शानदार टीवी एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है." Realtek के साथ बिल्कुल नया 32, 40 और 43 इंच एचडी एंड्रॉइड टीवी अपने पावरफुल स्पीकर टेक्नोलॉजी के साथ एक शक्तिशाली ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है, साथ ही ये मॉडल दो 36 वाट बॉक्स स्पीकर से सुसज्जित हैं, जो इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं.
कंपनी के अनुसार, ये मॉडल 1 जीबी रैम और 8 जीबी रोम के साथ आते हैं, जो ऐप्स और कंटेंट के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस और पर्याप्त स्टोरेज सुनिश्चित करते हैं. भारत में वेस्टिंगहाउस ब्रांड लाइसेंसधारी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष Pallavi Singh Marwah ने एक बयान में कहा,"अपने स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन, एडवांस फीचर और एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टनिंग विजुअल और जबरदस्त साउंड क्वालिटी जैसे एडवांस फीचर के साथ, ये टीवी हमारे होम एंटरटेनमेंट एन्जॉय के तरीके को बदल देगा."
इसके अलावा, 50 और 55-इंच गूगल टीवी मॉडल 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ आते हैं, जो पर्याप्त प्रोसेसिंग पावर और स्टोरेज क्षमता प्रदान करते हैं. नए मॉडल दो 48 वाट डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर से लैस हैं , जिसमें दर्शकों के लिए इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस का आनंद लेने के लिए डीटीएस ट्रूसराउंड टेक्नोलॉजी है. टीवी में बेज़ल-लेस और एयर-स्लिम डिजाइन, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, एक वॉयस-इनेबल रिमोट और अलग-अलग डिवाइस के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट भी हैं.
(आईएएनएस)