ETV Bharat / science-and-technology

Mumbai News: अफ्रीकी नागरिक ने पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के 43 कैप्सूल निगले, गिरफ्तार - African national arrested with heroin

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेरोइन की कैप्सूल निगलकर तस्करी कर रहे एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. हेरोइन की कीमत पांच करोड़ रूपये बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:54 PM IST

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अफ्रीकी नागरिक के पास से पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के 43 कैप्सूल बरामद किये. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने हेरोइन की कैप्सूल को निगलकर उसकी तस्करी करने का प्रयास किया था.

उन्होंने बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर, डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई ने 21 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बेनिन नागरिक को रोका. तलाशी के दौरान अधिकारियों को संदेह हुआ कि आरोपी किसी मादक पदार्थ को निगलकर उसकी तस्करी करने का प्रयास कर रहा था. अधिकारी ने बताया, आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उसका मेडिकल परीक्षण करने और शरीर से प्रतिबंधित पदार्थ मिलने पर उसे बरामद करने का आदेश दिया था.

उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी ने 43 कैप्सूल खाए थे, जिनमें जाहिर तौर पर नशीला पदार्थ था. बाद में उसे जे. जे. अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने 21 जून से 30 जून के दौरान 10 दिनों में अपने शरीर से 43 कैप्सूल निकाले. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत जब्त किये गये 504 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थ की तस्करी का प्रयास कर रहा था. फिलहाल, उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अफ्रीकी नागरिक के पास से पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के 43 कैप्सूल बरामद किये. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने हेरोइन की कैप्सूल को निगलकर उसकी तस्करी करने का प्रयास किया था.

उन्होंने बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर, डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई ने 21 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बेनिन नागरिक को रोका. तलाशी के दौरान अधिकारियों को संदेह हुआ कि आरोपी किसी मादक पदार्थ को निगलकर उसकी तस्करी करने का प्रयास कर रहा था. अधिकारी ने बताया, आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उसका मेडिकल परीक्षण करने और शरीर से प्रतिबंधित पदार्थ मिलने पर उसे बरामद करने का आदेश दिया था.

उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी ने 43 कैप्सूल खाए थे, जिनमें जाहिर तौर पर नशीला पदार्थ था. बाद में उसे जे. जे. अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने 21 जून से 30 जून के दौरान 10 दिनों में अपने शरीर से 43 कैप्सूल निकाले. अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत जब्त किये गये 504 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थ की तस्करी का प्रयास कर रहा था. फिलहाल, उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.