ETV Bharat / science-and-technology

कम कीमत व दमदार फीचर्स वाला नया 5G स्मार्टफोन लांच - cheap price 5G smartphone

लावा ने नया 5G स्मार्टफोन स्टॉर्म 5G लॉन्च किया है. Lava Storm 5G चुनिंदा बैंक ऑफर्स के दो कलर वैरिएंट 'गेल ग्रीन' और 'थंडर ब्लैक' में उपलब्ध होगा. low price 5G smartphone . Lava Storm 5G .

Lava launches new 5G smartphone with 6.78-inch display, 8GB RAM
लावा स्टॉर्म 5जी
author img

By IANS

Published : Dec 21, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:07 AM IST

नई दिल्ली : घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने गुरुवार को दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन स्टॉर्म 5जी लॉन्च किया. फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच है और रैम 8 जीबी है. स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट 'गेल ग्रीन' और 'थंडर ब्लैक' में चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ 11,999 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 28 दिसंबर से अमेजन और Lava ई-स्टोर पर शुरू होगी. लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोडक्ट हेड सुमित सिंह ने कहा, '' Lava Storm 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर है. इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम और अत्याधुनिक 50एमपी प्लस 8एमपी कैमरा सेटअप के साथ लैस है.''

Lava launches new 5G smartphone with 6.78-inch display, 8GB RAM
स्टॉर्म 5जी

Lava Storm 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 द्वारा संचालित है, जिसका अंतुतु स्कोर (AnTuTu score) 4,20,000 से ज्यादा है, जो अपने पावरफुल प्रोसेसर के कारण गेमिंग प्रदर्शन प्रदान करता है. कंपनी ने कहा, '' Lava Storm 5G लैग-फ्री यूजर्स अनुभव के लिए सेगमेंट-बेस्ट 8GB रैम के साथ आता है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है."

Lava Storm 5G 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जो गेम, ऐप्स और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है. डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वाइडवाइन एल1 सपोर्ट के साथ एक बड़ा 17.22सीएम (6.78-इंच) फुल FHD+ IPS display है, जो एनिमेशन में धुंधलापन को कम करता है. Lava Storm 5G में प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन है, जिसमें 50एमपी के साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड डुअल रियर कैमरा और बेहतर फोटोग्राफी अनुभव और सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा है. फोन 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ है.

नई दिल्ली : घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने गुरुवार को दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन स्टॉर्म 5जी लॉन्च किया. फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच है और रैम 8 जीबी है. स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट 'गेल ग्रीन' और 'थंडर ब्लैक' में चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ 11,999 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 28 दिसंबर से अमेजन और Lava ई-स्टोर पर शुरू होगी. लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोडक्ट हेड सुमित सिंह ने कहा, '' Lava Storm 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर है. इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम और अत्याधुनिक 50एमपी प्लस 8एमपी कैमरा सेटअप के साथ लैस है.''

Lava launches new 5G smartphone with 6.78-inch display, 8GB RAM
स्टॉर्म 5जी

Lava Storm 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 द्वारा संचालित है, जिसका अंतुतु स्कोर (AnTuTu score) 4,20,000 से ज्यादा है, जो अपने पावरफुल प्रोसेसर के कारण गेमिंग प्रदर्शन प्रदान करता है. कंपनी ने कहा, '' Lava Storm 5G लैग-फ्री यूजर्स अनुभव के लिए सेगमेंट-बेस्ट 8GB रैम के साथ आता है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है."

Lava Storm 5G 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जो गेम, ऐप्स और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है. डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वाइडवाइन एल1 सपोर्ट के साथ एक बड़ा 17.22सीएम (6.78-इंच) फुल FHD+ IPS display है, जो एनिमेशन में धुंधलापन को कम करता है. Lava Storm 5G में प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन है, जिसमें 50एमपी के साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड डुअल रियर कैमरा और बेहतर फोटोग्राफी अनुभव और सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा है. फोन 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ है.

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.