सोल : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि उनका प्लान केटी कॉर्प के साथ मिलकर एक क्रॉस-प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) समर्थित सेवाओं का विकास करने का है. केटी कॉर्प दक्षिण कोरिया का एक टेलीकॉम ऑपरेटर है.
कंपनी ऐसा मानव जैसे अपने एल्गोरिदम के इस्तेमाल में विस्तार लाने के उद्देश्य से कर रही है. अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने का एलान करने के एक दिन बाद एलजी ने कहा कि उनकी योजना ऐसी सेवाओं का व्यवसायीकरण करने की है, जो संयुक्त इंटरफेस विकसित करने के बाद दोनों कंपनियों से एआई प्लेटफॉर्म का समर्थन करे.
दोनों कंपनियों ने हाल ही में एलजी के थिन क्यू और केटी के गीगा जिनी एआई प्लेटफार्मों के बीच संगतता का सत्यापन किया है.
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, एलजी ने अपने स्मार्ट मिरर की जांच यह पता लगाने के मकसद से किया है कि क्या कंपनी के स्मार्ट होम सॉल्यूशंस केटी के एआई प्लेटफॉर्म पर काम कर पाने के काबिल हैं.
पढे़ंः 6 अप्रैल को ओप्पो एफ19 को लॉन्च करेगा ओप्पो, जानें फीचर्स
(इनपुट-आईएएनएस)