ETV Bharat / science-and-technology

अब इंस्टाग्राम पर इमेज और वॉयस मैसेज से दीजिए स्टोरी का रिप्लाई - instagram story reply voice message

इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्टोरीज का जवाब इमेज या वॉयस मैसेज के जरिए रिप्लाई करने की सुविधा देगा. इसके साथ ही ऐप पर दो नए फिचर्स फेवरिट्स और फॉलोविंग भी पेश किए गए हैं जिससे यूजर्स का फीड पर कंटेट का अनुभव और भी मजेदार होगा.

instagram story reply
इंस्टाग्राम स्टोरी रिप्लाई वॉयस मैसेज
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 9:20 AM IST

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्टोरीज का जवाब इमेज या वॉयस मैसेज के जरिए देने की सुविधा देगा. एक डेवलपर एलेसेंड्रो पलुजी ने एक ट्वीट में कहा है कि, 'इंस्टाग्राम वॉयस मैसेज से स्टोरीज का जवाब देने की क्षमता पर काम कर रहा है.'

इंस्टाग्राम ने यूजर्स को फिड में देखे जाने वाली सामग्री को चुनने के लिए, दो नए फिचर्स फेवरिट्स और फॉलोविंग भी पेश किए हैं. फेवरिट्स यूजर्स को अपने चुने गए दोस्तों या कंटेट क्रिएटर्स की लेटेस्ट पोस्ट दिखाने में मदद करता है. यूजर्स की फीड पर उन अकाउंट्स से पोस्ट ज्यादा देखने को मिलेंगे जिन्हें वे फेवरिट्स में रखेंगे. वहीं फॉलोविंग यूजर्स को उन लोगों के पोस्ट दिखाएगा, जिन्हें वे फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें-अब इंस्टाग्राम वीडियो में आएंगे ऑटोमेटिक कैप्शन

फेवरिट्स और फॉलोविंग दोनों ही यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल आर्डर में लोगों की रीसेंट पोस्ट दिखाएंगे. इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स इंस्टग्राम के होम पेज के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में जाकर चुन सकते हैं कि उन्हें किस तरह का कंटेट देखना है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्टोरीज का जवाब इमेज या वॉयस मैसेज के जरिए देने की सुविधा देगा. एक डेवलपर एलेसेंड्रो पलुजी ने एक ट्वीट में कहा है कि, 'इंस्टाग्राम वॉयस मैसेज से स्टोरीज का जवाब देने की क्षमता पर काम कर रहा है.'

इंस्टाग्राम ने यूजर्स को फिड में देखे जाने वाली सामग्री को चुनने के लिए, दो नए फिचर्स फेवरिट्स और फॉलोविंग भी पेश किए हैं. फेवरिट्स यूजर्स को अपने चुने गए दोस्तों या कंटेट क्रिएटर्स की लेटेस्ट पोस्ट दिखाने में मदद करता है. यूजर्स की फीड पर उन अकाउंट्स से पोस्ट ज्यादा देखने को मिलेंगे जिन्हें वे फेवरिट्स में रखेंगे. वहीं फॉलोविंग यूजर्स को उन लोगों के पोस्ट दिखाएगा, जिन्हें वे फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें-अब इंस्टाग्राम वीडियो में आएंगे ऑटोमेटिक कैप्शन

फेवरिट्स और फॉलोविंग दोनों ही यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल आर्डर में लोगों की रीसेंट पोस्ट दिखाएंगे. इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स इंस्टग्राम के होम पेज के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में जाकर चुन सकते हैं कि उन्हें किस तरह का कंटेट देखना है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.