ETV Bharat / science-and-technology

पिक्सल 6 में खुद के चिप का इस्तेमाल कर सकता है गूगल - दिग्गज आईटी कंपनी गूगल

गूगल अपने नए चिपसेट पर काम कर रहा है. इसका का कोडनेम व्हाइटचैपल रखा गया है. इस चिप का इस्तेमाल गूगल के आगामी स्मार्टफोन, पिक्सल 6 में किया जा सकता है. कंपनी इस चिप को फिलहाल 'जीएस101' का नाम दे रही है. इसमें जीएस का मतलब संभावित रूप से 'गूगल सिलिकॉन' से है.

पिक्सल 6, Google
पिक्सल 6 में खुद के चिप का इस्तेमाल कर सकता है गूगल
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:48 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : दिग्गज आईटी कंपनी गूगल अपने उस चिपसेट पर काम कर रही है, जिसे आगामी पिक्सल 6 डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस चिपसेट का कोडनेम व्हाइटचैपल रखा गया है.

9 टू 5 गूगल द्वारा देखे गए दस्तावेजों के मुताबिक, 'व्हाइटचैपल' का उपयोग कोडनेम 'स्लाइडर' के साथ किया जाता है, जो एक चिप (एसओसी) पर पहले व्हाइटचैपल सिस्टम के लिए एक शेयर्ड प्लेटफॉर्म है. शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी इस चिप को फिलहाल 'जीएस101' का नाम दे रही है. इसमें जीएस का मतलब संभावित रूप से 'गूगल सिलिकॉन' से है.

व्हाइटचैपल किसी चिप (एसओएस) पर अपने खुद का सिस्टम बनाने के लिए गूगल की तरफ से किया गया एक प्रयास है, जिसका इस्तेमाल पिक्सल फोन या क्रोमबुक्स में किया जा सके. ठीक उसी तरह से जिस तरह से एप्पल आईफोन या मैक में अपने खुद के चिप का इस्तेमाल करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा सैमसंग के साथ मिलकर व्हाइटचैपल को डेवलप करने की बात कही जा रही है, जिसका एक्सिनॉस चिप एंड्रायड की दुनिया में काफी मशहूर है.

पढे़ंः फ्लीट्स में स्टिकर जोड़ रहा है ट्विटर, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

'(इनपुट-आईएएनएस)

सैन फ्रांसिस्को : दिग्गज आईटी कंपनी गूगल अपने उस चिपसेट पर काम कर रही है, जिसे आगामी पिक्सल 6 डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस चिपसेट का कोडनेम व्हाइटचैपल रखा गया है.

9 टू 5 गूगल द्वारा देखे गए दस्तावेजों के मुताबिक, 'व्हाइटचैपल' का उपयोग कोडनेम 'स्लाइडर' के साथ किया जाता है, जो एक चिप (एसओसी) पर पहले व्हाइटचैपल सिस्टम के लिए एक शेयर्ड प्लेटफॉर्म है. शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी इस चिप को फिलहाल 'जीएस101' का नाम दे रही है. इसमें जीएस का मतलब संभावित रूप से 'गूगल सिलिकॉन' से है.

व्हाइटचैपल किसी चिप (एसओएस) पर अपने खुद का सिस्टम बनाने के लिए गूगल की तरफ से किया गया एक प्रयास है, जिसका इस्तेमाल पिक्सल फोन या क्रोमबुक्स में किया जा सके. ठीक उसी तरह से जिस तरह से एप्पल आईफोन या मैक में अपने खुद के चिप का इस्तेमाल करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा सैमसंग के साथ मिलकर व्हाइटचैपल को डेवलप करने की बात कही जा रही है, जिसका एक्सिनॉस चिप एंड्रायड की दुनिया में काफी मशहूर है.

पढे़ंः फ्लीट्स में स्टिकर जोड़ रहा है ट्विटर, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

'(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.