ETV Bharat / science-and-technology

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आग, सेमिनार हॉल जलकर खाक - लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आग

दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में अचानक आग लग गई. सेमिनार रूम में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वहां रखा सारा सामान जल गया.

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आग
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में आग
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:29 AM IST

नई दिल्ली : लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और उन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. यह आग एक सेमिनार रूम में लगी हुई थी, जहां पर कुछ सामान रखा हुआ था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, आग की कॉल रात लगभग 12.20 पर दमकल विभाग को मिली थी. इस कॉल में बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई है. अस्पताल की कॉल होने के चलते तुरंत मौके पर छह गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. आग जिस जगह पर लगी थी, वहां पर चार्जिंग का सामान, बैटरी, मैट्रेस आदि रखा हुआ था. यह एक ग्राउंड फ्लोर पर बना हुआ सेमिनार रूम था. घटना के समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए कोई इसकी चपेट में नहीं आया.

पढ़ें- गांधीनगर के कपड़ा गोदाम में लगी आग

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यहां पर आग कैसे लगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन का बयान भी दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही एक्सपर्ट से भी जांच करवाई जा रही है.

नई दिल्ली : लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और उन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. यह आग एक सेमिनार रूम में लगी हुई थी, जहां पर कुछ सामान रखा हुआ था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

दमकल निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, आग की कॉल रात लगभग 12.20 पर दमकल विभाग को मिली थी. इस कॉल में बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई है. अस्पताल की कॉल होने के चलते तुरंत मौके पर छह गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. आग जिस जगह पर लगी थी, वहां पर चार्जिंग का सामान, बैटरी, मैट्रेस आदि रखा हुआ था. यह एक ग्राउंड फ्लोर पर बना हुआ सेमिनार रूम था. घटना के समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसलिए कोई इसकी चपेट में नहीं आया.

पढ़ें- गांधीनगर के कपड़ा गोदाम में लगी आग

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यहां पर आग कैसे लगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन का बयान भी दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही एक्सपर्ट से भी जांच करवाई जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.