कंस्यूमर वॉइस,दिल्लीः भारतीय मार्केट में उपलब्ध घी के कुछ ब्रांड्स को कंस्यूमर वॉइस ने लैब्स में टेस्ट किया. क्वालिटी, सेफ्टी और अक्सेप्टबिलिटी(स्वीकारिता) के आधार पर भी इन ब्रांड्स को टेस्ट किया गया.
मिल्क फैट, आर एम वैल्यू, बीआर रीडिंग, मॉइस्चर, पेरॉक्साइड वैल्यू, फ्री फैटी एसिड, विटामिन्स ए और सैचुरेटेड फैट, PUFA, MUFA, कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैट, आदि मापदंडों के आधार पर कंस्यूमर वॉइस ने घी के अलग-अलग ब्रांड्स की टेस्टिंग की. इतना ही नहीं, कंस्यूमर वॉइस ने ऐसे कई टेस्ट किए, जिससे यह पता चला की घी में मिलावट है की नही.
कंज्यूमर वॉयस समय-समय पर नई बाइंग गाइड्स निकालता रहता है. अधिक जानकारी के लिए, आप इस लिंक पर क्लिक करिए:-
https://join.consumer-voice.org/product/december-2020/
कंज्यूमर वॉयस एक गैर सरकारी संस्थान है, जो लगातार भारतीय उपभोक्ताओं को जागरूक करती रहती है. इतना ही नहीं, अलग-अलग प्रोडक्ट्स जैसे की खाने पीने का सामान, टीवी, एसी, आदि की कंज्यूमर वॉयस निष्पक्ष समीक्षा करता है. इसके बाद, कंज्यूमर वॉयस बाइंग गाइड्स को तैयार कर, ग्राहकों के लिए पेश करता है.
पढे़ंः बाइंग गाइड : स्मार्ट टीवी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान