ETV Bharat / science-and-technology

अमेजन-डिज्नी ने पार्टनर बनकर नया वॉयस असिस्टेंस लॉन्च किया, जानिए क्या है खासियत - डिज्नी मैजिकल कंपैनियन

अमेजन-डिज्नी ने नए वॉयस असिस्टेंट को पार्टनर बनकर लॉन्च किया है. वॉयस असिस्टेंट का नाम 'हे डि्ज्नी!' रखा गया है. यह नई सर्विस आने वाले महीनों में यूएस में खरीदारी के लिए मौजदू होगा. Amazon disney voice assistance hey disney launch .

voice assistance hey disney launch
वॉयस असिस्टेंस हे डिज्नी लॉन्च
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:08 PM IST

लास वेगसः अमेजन और डिजनी ने मिलकर 'हे डि्ज्नी!' (hey disney!) नाम से एक नया वॉयस असिस्टेंट लॉन्च किया है, जिसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 (consumer electronics show 2023) में लाइव प्रदर्शन के साथ दिखाया गया था. अमेजन ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्टेंट जो कस्टमर को घर पर इको डिवाइसों के जरिए उनके चुनिंदा डिज्नी रिसॉर्ट्स होटल में डिज्नी मैजिक की एक बड़ी लिस्ट देगा'.

डिज्नी ने इस अनुभव को एलेक्सा कस्टम असिस्टेंट, एक वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फाउंडेशन (Voice Artificial Intelligence Foundation) का उपयोग करके बनाया है. जिस पर कंपनी आसानी से अपना कस्टम वॉयस असिस्टेंट बना सकती है, जो एलेक्सा के साथ सह-अस्तित्व में है. अमेजन ने कहा, नया वॉयस असिस्टेंट, जिसे 'डिज्नी मैजिकल कंपैनियन' कहा जाता है, हे डिज्नी की आवाज है. यह नई सर्विस आने वाले महीनों में यूएस में खरीदारी के लिए मौजदू होगा. ग्राहक घर पर और डिज्नी रिजॉर्ट होटल के कमरों में इको स्मार्ट स्पीकर के जरिए सर्विस का लुत्फ ले सकेंगे.

इसके अलावा, यह डिज्नी के मैजिकबैंड प्लस को सर्पोर्ट देगा, जो एक स्मार्ट और इंटरैक्टिव योग्य डिवाइस है, जिसका उपयोग 'विजिटर्स वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड (Visitors Walt Disney World) और डिजनीलैंड रिजॉर्ट (Disneyland Resort) में शो के साथ बातचीत करने, पार्क में प्रवेश करने आदि के लिए करते हैं. डिज्नी में टेक्नोलॉजी और डिजिटल के वाइस प्रेसिडेंट डैन सोटो ने कहा, अपनी तरह के पहले वॉयस असिस्टेंट के रूप में, हे डिज्नी! आपकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए सबसे अच्छे, सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए तकनीकी का उपयोग करने की डिज्नी की लंबी परंपरा जारी है.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः एलन मस्क का एलान: जल्द मिलेगी Twitter पर लंबे फॉर्म वाले ट्वीट की सुविधा

लास वेगसः अमेजन और डिजनी ने मिलकर 'हे डि्ज्नी!' (hey disney!) नाम से एक नया वॉयस असिस्टेंट लॉन्च किया है, जिसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 (consumer electronics show 2023) में लाइव प्रदर्शन के साथ दिखाया गया था. अमेजन ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्टेंट जो कस्टमर को घर पर इको डिवाइसों के जरिए उनके चुनिंदा डिज्नी रिसॉर्ट्स होटल में डिज्नी मैजिक की एक बड़ी लिस्ट देगा'.

डिज्नी ने इस अनुभव को एलेक्सा कस्टम असिस्टेंट, एक वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फाउंडेशन (Voice Artificial Intelligence Foundation) का उपयोग करके बनाया है. जिस पर कंपनी आसानी से अपना कस्टम वॉयस असिस्टेंट बना सकती है, जो एलेक्सा के साथ सह-अस्तित्व में है. अमेजन ने कहा, नया वॉयस असिस्टेंट, जिसे 'डिज्नी मैजिकल कंपैनियन' कहा जाता है, हे डिज्नी की आवाज है. यह नई सर्विस आने वाले महीनों में यूएस में खरीदारी के लिए मौजदू होगा. ग्राहक घर पर और डिज्नी रिजॉर्ट होटल के कमरों में इको स्मार्ट स्पीकर के जरिए सर्विस का लुत्फ ले सकेंगे.

इसके अलावा, यह डिज्नी के मैजिकबैंड प्लस को सर्पोर्ट देगा, जो एक स्मार्ट और इंटरैक्टिव योग्य डिवाइस है, जिसका उपयोग 'विजिटर्स वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड (Visitors Walt Disney World) और डिजनीलैंड रिजॉर्ट (Disneyland Resort) में शो के साथ बातचीत करने, पार्क में प्रवेश करने आदि के लिए करते हैं. डिज्नी में टेक्नोलॉजी और डिजिटल के वाइस प्रेसिडेंट डैन सोटो ने कहा, अपनी तरह के पहले वॉयस असिस्टेंट के रूप में, हे डिज्नी! आपकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए सबसे अच्छे, सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए तकनीकी का उपयोग करने की डिज्नी की लंबी परंपरा जारी है.
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः एलन मस्क का एलान: जल्द मिलेगी Twitter पर लंबे फॉर्म वाले ट्वीट की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.