सैन फ्रांसिस्को : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कथित तौर पर एंड्रॉइड बीटा पर एक नए 'रिपोर्ट स्टेटस अपडेट' फीचर पर (WhatsApp New Feature Report Status Update) काम कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार नई सुविधा यूजर्स को मेसैज की रिपोर्ट करने के लिए पहले से उपलब्ध सुविधा के अलावा स्थिति अपडेट की रिपोर्ट करने की अनुमति देगी. जो प्लेटफॉर्म की सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर सकती है. WhatsApp Status Update . WhatsApp New Feature .
'रिपोर्ट स्टेटस अपडेट' फीचर के बारे में
WhatsApp के ऑप्शन में एक रिपोर्ट बटन उपलब्ध होगा. अगर WhatsApp यूजर स्थिति अपडेट की रिपोर्ट करते हैं, तो वह सामग्री समीक्षा के लिए मॉडरेशन टीम को भेजी जाएगी. वहां यह जांच की जाएगी कि क्या यह व्हाट्सएप की सेवा शर्तों का उल्लंघन करता है. यह फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से समझौता नहीं करता है. यानी यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है.
WhatsApp 'चैट ट्रांसफर' नामक फीचर पर कर रहा काम
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोई भी, यहां तक कि व्हाट्सएप, मेटा और कोई Proxy प्रदाता भी यूजर्स के संदेशों की सामग्री नहीं देख सकता है. इस बीच पिछले हफ्ते यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'चैट ट्रांसफर' नामक एक नई फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एक स्थानीय नेटवर्क का उपयोग करके अपने डेटा को एक एंड्राइड डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने की परमिशन देगा. खास बात यह है कि इसके लिए पहले से चैट बैकअप की जरूरत नहीं होगी यानी यदि आपने पहले से अपने चैट का बैकअप नहीं लिया है तो भी आप चैट को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे.
Proxy नामक एक नई फीचर
कुछ ही दिन पहले WhatsApp ने एक नए फीचर proxy का एलान किया था. इस फीचर की मदद से पूरी दुनिया के व्हाट्सएप यूजर इंटरनेट बैन या ब्लॉक होने की स्थिति में भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे. प्रॉक्सी फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर किसी संस्थान या वॉलेंटियर के सर्वर से एप को कनेक्ट करके मैसेज भेज सकेंगे. ऐसे में किसी टेलीकॉम कंपनी के एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. (आईएएनएस)
पढ़ें: WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब गूगल ड्राइव बैकअप के बिना चुटकियों में ट्रांसफर होगा डेटा