नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके का है, जहां ठगों ने नकली पुलिस बनकर एक बुजुर्ग महिला से सोने के कड़े ठग लिए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इधर घर आने पर पीड़िता को ठगी का पता चला. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
ऐसे ठगी गई बुजुर्ग महिला
पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय स्वर्णकांता परिवार के साथ रजौरी गार्डन इलाके में रहती है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि बीती शाम करीब 5 बजे वह मार्केट से ई रिक्शा से घर लौट रही थी, तभी उन्हें पीछे से दो युवकों ने आवाज देकर रुकवाया और पूछताछ करने लगे, एक ठग ने पुलिस का आई कार्ड दिखाकर कहा कि यहां पर अभी कुछ देर पहले गला काट कर लूट हुई है.
इसी बीच एक राहगीर युवक से दोनों आरोपियों ने सोने की चेन उतरवाई और उसे डांट कर भगाया, उसके बाद पीड़िता से भी सोने के आभूषण उतारने को कहा तो पीड़िता दोनों ठगों के हावभाव-देखकर डर गई और वह कुछ समझ नहीं पाई और पीड़िता ने अपनी चार से पांच तोले के सोने के दो कड़े उतारे और आरोपी युवकों को दे दिये.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जिसके बाद आरोपी युवकों ने कड़े को एक पेपर में लपेटकर पीड़िता को वापस दिया और चले गए, इधर पीड़िता रिक्शे से घर आ गई तो पीड़िता ने कागज खोलकर देखा तो सोने के कड़े नकली थे. पीड़िता ने तुरंत परिवार वालों को आपबीती बताई, उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.