नई दिल्ली: रनहोला इलाके के हरफूल विहार में गोली लगने से घायल दुकानदार राकेश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और इस मामले में पुलिस ने राकेश के जीजा कृष्ण को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
जिसके बाद उसने अपने साले को गोली मार दी थी. पुलिस ने आरोपी कृष्ण की निशानदेही पर वह पिस्टल भी बरामद कर ली है. जिस से गोली चलाई गई थी और अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई.
तारक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु
गौरतलब है कि रविवार के दिन हरफूल विहार इलाके में एक व्यक्ति द्वारा राकेश की दुकान में घुसकर उसे गोली मार दी गई थी. राकेश को जब गोली लगी तो उसके पिता आवाज सुनकर छत से नीचे उतरे परंतु तब तक गोली मारने वाला व्यक्ति फरार हो चुका था. उसके बाद आनन-फानन में राकेश को द्वारका के तारक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस जब मृतक के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची, तो उन्हें पता लगा कि राकेश का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका जीजा है. जिसने पैसों के मामले में अनबन होने के कारण उसी गोली मार दी थी.