नई दिल्ली : राजधानी के द्वारका स्थित मधु विहार में मंगलवार को नाले से कपड़े में लिपटी एक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जब लोगों को लाश के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोगों की मानें तो ये हत्या दो से तीन दिन पहले की गई होगी. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. जिसकी वजह से मृत महिला की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने बताया कि पानी में पड़े रहने से लाश इस कदर गल गई है कि उठाते समय वह अलग-अलग हिस्सों में बंट गई.