नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना बस अड्डे के पास अनिल नाम के एक शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने दो नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में डालकर फाइबर सीट से ढक दिया. इस मामले की जानकारी पब्लिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला निकल कर सामने आया.
यह घटना 29 अक्टूबर को अंजाम दी गई थी, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी महिला सहित दोनों बाल अपचारी बेटियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय भेज दिया है.
मां और दोनों बेटियों ने पिता की गला दबाकर की हत्या
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक अपनी पत्नी तथा अपनी दोनों बच्चियों के साथ गाली गलौच तथा मारपीट करता था. मृतक हमेशा नशा करता था और नशे में ही खूब गाली गलौज तथा पत्नी और बच्चों के चरित्र पर शक करता था. दोनों नाबालिग बेटियां और पत्नी ने 29 अक्टूबर की रात गाली गलौज और मारपीट करने के साथ ही भद्दी भद्दी गालियो देने से परेशान होकर पत्नी पिका देवी और बेटियों ने एक फैसला लिया कि आज इसे खत्म कर देते हैं.
ताकि रोज-रोज के झंझट से निजात मिल जाए और जैसे ही मृतक अनिल झगड़ा व मारपीट करने के बाद सुलभ शौचालय के कमरे में सोने चला गया, तो आरोपी पत्नी व दोनों बेटियों ने उसके कमरे में गए. एक लड़की ने अपने दुपट्टे से अनिल के गले में फंदा बनाकर डाल दिया. मृतक की पत्नी ने दोनों पैर पकड़ा और एक बेटी ने उसके हाथ पकड़े और गला दबाकर अनिल को मार डाला. इसी बीच गुस्से में एक बेटी ने उसके चेहरे पर घुसा भी मारा था. जिसके चलते उसके चेहरे पर चोट के निशान भी आए थे. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया है.
डीसीपी प्रथम जोन का क्या है कहना
पति के जरिए नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर पति की हत्या किए जाने के संबंध में डीसीपी प्रथम जोन नोएडा राजेश यश ने बताया कि तीनों ही हत्या आरोपियों के जरिए मृतक की हत्या करने के बाद उसके शरीर को गड्ढे में डालकर ढक दिया गया था और मौके से सारे सबूत मिटा दिए गए थे. वही इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले की जांच की गई, तो पत्नी और दोनों बेटियां हत्या आरोपी पाए गए. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया है.
पत्नी को जहां न्यायालय भेजा गया है , वही दोनों नाबालिग बेटियों को जुमनाल कोर्ट भेजा गया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त चुन्नी और कंबल भी बरामद किया गया है. यह सफल गिरफ्तारी थानाध्यक्ष थाना सेक्टर 24 प्रभात दीक्षित के नेतृत्व में किया गया है.